कोरोना का डर… स्कूलों में प्रोग्राम पर रोक

उपायुक्त ने निजी व सरकारी स्कूलों में कार्यक्रमों पर लगाई रोक, स्वास्थ्य विभाग की टीम जांचेगी छात्रों का स्वास्थ्य

शिमला – शिमला उपायुक्त अमित कश्यप ने निजी व सरकारी स्कूलों में सभी प्रकार के कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही कोरोना वायरस पर स्कूलों में दहशत न फैलाने को भी कहा गया है। जिला प्रशासन ने कहा है कि एक  साथ सभी छात्रों को इकठ्ठा न होने दिया जाएं। वहीं बार-बार कोरोना वायरस से बचने के लिए स्कूलों में सफाई व्यवस्था का ध्यान रखने को कहा गया है। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने स्थानीय बचत भवन में शिमला नगर में स्थित निजी व सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों, प्रतिनिधियों व नगर निगम पार्षदों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में किसी तरह से घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि एहतियात बरतने व समय रहते चिकित्सीय परामर्श से बचाव संभव है। उन्होंने बताया कि जिला के सभी उपमंडलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, तहसीलों, पंचायतों तथा शिक्षण संस्थानों को इस बीमारी से निपटने के आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जो बच्चे छुट्टियों से वापस आए है, यदि उनमें बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण नजर आए, तो उन्हें तुरंत अस्पताल जाकर जांच करवाने के लिए कहा जाए।

स्वास्थ्य के लिए 104 नंबर पर करें संपर्क

उपायुक्त ने पथ परिवहन निगम के अधिकारियों को भी आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सूचना का आदान-प्रदान करने के लिए 104 स्वास्थ्य सहायता नंबर तथा आपदा सेल 1077 पर संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर नगर निगम महापौर सत्या कौंडल, अतिरिक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन,अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था प्रभा राजीव, उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण नीरज गुप्ता, उपमंडलाधिकारी शिमला शहरी नीरज चांदला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीन ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जितेंद्र चौहान, पार्षद व विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

आंगनबाड़ी, पंचायत प्रधानों व अन्य सदस्यों को भी निर्देश बैठक में जिला उपायुक्त ने सभी उपमंडलाधिकारियों, पंचायत प्रधानों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, जिसमें उन्हें इस रोग के लक्षण तथा सावधानियां बरतने की जानकारी उपलब्ध करवाई।

The post कोरोना का डर… स्कूलों में प्रोग्राम पर रोक appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews