शिमला – टांडा में भर्ती नेपाली मूल के व्यक्ति क ा कोरोना सैंपल नेगेटिव आया है, जिसे लेकर शिमला में भी लोगों ने राहत की सांस ली है। इस पर प्रदेश सरकार ने साफ किया है कि प्रदेश में कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति अनुसार कोई भी संदिग्ध व्यक्ति पॉजीटिव नहीं पाया गया है, जिस पर आईजीएमसी प्रशासन का कहना है कि लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। बताया जा रहा है कि टांडा से नेपाल मूल के संदिग्ध व्यक्ति के सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए थे, जिसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है और यह प्रदेश के लिए राहत की बात है। इस पर प्रदेश सरकार ने साफ किया है कि अब तक राज्य से चार संदिग्ध लोगों के सैंपल जो दिल्ली भेजे गए थे, उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना वायरस के प्रति नेगेटिव पाई गई है। इस प्रकार हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का कोई भी रोगी अभी तक नहीं है। भारत सरकार द्वारा विदेश भ्रमण कर वापस आए व्यक्तियों की एक अन्य सूची जारी की गई है, जिसके अनुसार इन संदिग्ध लोगों को एतिहातन तौर पर सूक्ष्म गृह निगरानी में रखा गया है ताकि कोरोना के संक्रमण की संभावनाओं पर रोक लगाई जा सके। राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण संस्थान, परिमहल शिमला में आयुर्वेद विभाग व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अधिकारीगण संयुक्त रूप से कोरोना संक्रमण की संभावनाओं को खत्म करने के लिए मंथन कर आगामी कार्य योजना पर भविष्य नीति तैयार की गई है।
बेकार में खरीदे जा रहे सेनेटाइज़र
इन दिनों देश व प्रदेश में कोरोना वायरस के दृष्टिगत अफवाहों का बाजार भी गर्म है, जहां लोग अनावश्यक रूप से मास्क व हैंड सेनेटाइजर खरीद रहे हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा कि प्रदेश में अब तक 428 लोग विदेश भ्रमण उपरांत प्रदेश में आए हैं, जिनमें से 199 लोग पर्यवेक्षण की 28 दिनों की समयावधि को सुरक्षित पूर्ण कर चुके हैं, वहीं 171 लोगों को सूक्ष्म गृह निगरानी में रखा गया है, 54 लोग प्रदेश छोड़ चुके हैं और 4 संदिग्ध लोगों के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं।
ये है प्रदेश सरकार की अपील
अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दें, साबुन से लगातार हाथ धोते रहें, छींकने और खांसने के दौरान शिष्टाचार का पालन करें। यदि आपको खांसी या बुखार है तो किसी के संपर्क में न आएं, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें, यदि आप अस्वस्थ महसूस करते हैं तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या चिकित्सक से संपर्क करें। यह जरूरी नहीं कि खांसी या बुखार केवल कोरोना वायरस के ही लक्षण हों, यह किसी अन्य बीमारी के भी लक्षण हो सकते हैं।
The post कोरोना पर मिली बड़ी राहत appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment