शिमला –एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के थिएटर ग्रुप लोक संस्कृति मंच की दो दिवसीय कार्यशाला का रविवार को विश्वविद्यालय में समापन हुआ। इस कार्यशाला में प्रदेश विश्वविद्यालय के 50 रंगकर्मी छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यशाला का मकसद छात्रों के जहन में छिपी प्रतिभा को उभारकर उन्हें एक बेहतर कलाकार बनाना है। बीते पंद्रह वर्षों से लोक संस्कृति मंच इस तरह की कार्यशाला आयोजित कर बेहतरीन अभिनय को जन्म देता है। इस कार्यशाला में पहले दिन लोक संस्कृति मंच के स्थापना सदस्य एडवोकेट अशोक वर्मा ने छात्रों को रंगमंच की बारीकियों से रू-ब-रू करवाया। दूसरे दिन की कार्यशाला में गोविंद ठाकुर, अशोक ठाकुर ने कार्यशाला में छात्रों का मार्गदर्शन किया। इसी के साथ-साथ लोक संस्कृति मंच की नई इकाई का गठन भी किया। लोक संस्कृति मंच के सम्मेलन का उद्घाटन लोक संस्कृति मंच के स्थापना सदस्य राजेश शर्मा ने किया। एसएफआई राज्य सचिव अमित ठाकुर ने इस सम्मेलन तथा कार्यशाला के लिए शुभकमनाएं दीं। इस मौके पर एसएफआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्ष 2005 में विश्वविद्यालय में लोक संस्कृति मंच का गठन किया गया था। तब से लेकर आज तक इस मंच का कारवां लगातार बरकरार है। उन्होंने बताया कि इसी मंच से कई नामी कलाकार वर्तमान में अपने अभिनय का लोहा मनवा रहे है। इस सम्मेलन से चुनी हुई 19 छात्र छात्राओं की नई कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी में अश्वनी को अध्यक्ष और अनिल को सचिव चुना गया। नवनियुक्त नेतृत्व ने आगामी दिनों में नुक्कड़ नाटक, अभिनय के माध्यम से सामाजिक, राजनीतिक तथा छात्रों के मुद्दों को उठाने का प्रण लिया है।
The post इस वर्कशाप से निकलेंगे कई फनकार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment