शिमला – आज के दौर में बच्चों का मोबाइल फोन, वीडियो गेम की और अधिक रूझान देखा जाता है, जिससे उनकी आंखों पर भी इसका असर पड़ रहा है। बचपन में ही बच्चों को चश्मे के सहारे से दुनिया को देखना पड़ रहा है। बच्चों को मोबाइल और व वीडियो गेम की दुनिया से बाहर निकालने के लिए शहर के लक्कड़ बाजार में रोलर स्केटिंग क्लब चल रहा है। जहां पर हर रोज सैकड़ों स्कूली बच्चे और टूरिस्ट रोलर स्केटिंग का लुत्फ उठाते हैं। रोलर स्केटिंग गेम को खेलने से बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं। आपको बता दें कि शिमला में बच्चों के खेलने के लिए खेल मैदान भी नाममात्र हैं। ऐसे में लक्कड़ बाज़ार का रोलर स्केटिंग क्लब खेल के मैदान में उभरा है। यही नहीं इस रोलर स्केटिंंग क्लब में कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। वहीं, क्लब द्वारा भी बच्चों को रोलर स्केटिंग के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाता है। साथ ही बच्चों में प्रतियोगिता की भावना को विकसित करने के लिए यह क्लब समय-समय पर बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाता है, जिससे बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारा जा सके। शिमला का यह रोलर स्केटिंग क्लब बच्चों को खेल मैदान से जोड़े रखने के लिए बड़ा मददगार साबित हो रहा है।
The post बच्चों पर रोलर स्केटिंग का खुमार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment