एक शिक्षक के सहारे प्राइमरी स्कूल डिस्वानी

रोहडू – चिड़गांव तहसील का प्राईमरी स्कूल डिस्वानी स्कूल दो सालों से केवल एक अध्यापक के सहारे चल रहा है। स्कूल में पढ़ाई करने वाले बच्चों की संख्या 30 हैं। ठीक यही आलम साथ ही चल रहे हाई स्कूल डिस्वानी का भी है। जहां कला अध्यापक, टीजीटी आर्ट्स के पद चार साल से रिक्त चल रहे हैं, जबकि स्कूल में 40 से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वहीं मुख्याध्यापक का पद भी रिक्त चल रहा है। ऐसे में डिस्वानी स्कूल में शिक्षा अपनी बदहाली में गुजर-बसर कर रही हैं। स्कूल में शिक्षकों के रिक्त पद न भरे जाने को लेकर सरकार के प्रति रोष व्यक्त करते हुए शनिवार को स्कूल प्रबंधन समिति प्राथमिक पाठशाला व उच्च पाठशाला की आम बैठक हुई। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने को लेकर बार-बार सरकार से मांग की जा रही हैं, लेकिन अब तक  उनकी मांग को नहीं सुना गया है। स्टाफ की कमी के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। इस दौरान सदस्यों व अभिभावकों में यशवंत सिंह, अशोक मांटा, कुंदन सिंह बूगवान, देसराज शिलाल, लायक राम, रविंद्र सिंह, ईश्वरी देवी, विधा देवी ने सरकार से रिक्त पदों को जल्द भरने की मांग की है।

The post एक शिक्षक के सहारे प्राइमरी स्कूल डिस्वानी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews