शिमला डेंटल कालेज में सजी प्रतियोगिता, कोरोना वायरस के प्रति किया जागरूक
शिमला-राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय शिमला के पब्लिक हैल्थ डेंटिस्टरी विभाग द्वारा विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में प्रशिक्षु दंत चिकित्सकों के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। पोस्टर मेकिंग कंपीटीशन की थीम आजकल के जवलंत मुद्दा कोरोना विषाणु संक्रमण से बचने के लिए सावधानियां एवं जागरूकता रही। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अकांक्षा शर्मा, द्वितीय पल्लवी व तृतीय पुरस्कार सिमरन ने प्राप्त किया। दंत चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आशु गुप्ता ने प्रतियोगिता के विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व पब्लिक हैल्थ डेंटिस्टरी विभाग को इस आयोजन के लिए बधाई दी। इस विशेष दिवस पर पब्लिक हैल्थ डेंटिस्टरी के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष प्रो. विनय भारद्वाज ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को मुंह व दांतों के रोगों के प्रति आम जनमानस को जागरूक करना होता है व इसके अतिरिक्त यह जानकारी भी दी जाती है कि मुख स्वास्थ्य का सामान्य स्वास्थ्य से सकारात्मक संबंध है। इस प्रतियोगिता को आचार्य डा. शैली फोतेदार, सहायक आचार्य डा. अरूण ठाकुर व सहायक आचार्य डा. शैलेजा वशिष्ट ने संचालित किया। विजेताओं के अलावा डिम्पल और प्रतिभा ने भी भाग लिया। पोस्टर के माध्यम से लोगों को कोविड-19 (कोरोना) विषाणु के संक्रमण के तरीके व किन-किन तरीकों या सावधानियां बरतने से इस महा स्वास्थ्य आपदा से बचा जा सकता है के बारे में चित्रण सामग्री से विस्तार में बताया गया। कोरोना का कोई ईलाज नहीं केवल परहेज व सावधानियों से ही बचा जा सकता है।
The post पोस्टर मेकिंग में आकांक्षा फर्स्ट appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment