आफत की बारिश…घरों में घुसा मलबा, नाले में बही कार

भूस्खलन से नेरवा-शिमला मार्ग बंद; बिजली की तारों पर गिरे पेड़, अंधेरे में डूबा रहा चौपाल

नेरवा-गुरुवार रात को हुई भारी बारिश ने नेरवा में जमकर कोहराम मचाया। रेस्ट हाउस के समीप एक बार फिर से भू-स्खलन होने से नेरवा-शिमला मुख्य मार्ग सहित रुसलाह एवं अस्पताल मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद हो चुके हैं। इस स्थान पर लोगों को पैदल गुजरना भी मुश्किल हो रहा है, यहां पर लोग जान हथेली पर रख कर गुजरने को मजबूर हैं। भू-स्खलन की वजह से मुख्य मार्ग एवं बस स्टैंड मार्ग पर लगातार गिर रहे पत्थरों की वजह से यहां से गुजरना जोखिम भरा हो गया है। वहीं, बस स्टैंड के नजदीक तीन घरों में भू-स्खलन का मलवा घुसने से इन घरों को लाखों रुपए की क्षति पहुंची है। घरों के मालिक डा. गुलाब शर्मा, राम लाल चौहान एवं उमेश गुप्ता ने आरोप लगाया है कि विभाग पिछले सात महीनों में भू-स्खलन को रोकने में नाकाम रहा है, जिस वजह से भू-स्खलन का मलवा कई बार उनके घरों में घुसने से भारी क्षति हो चुकी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अब पानी सर से ऊपर हो गया है एवं वे अब लोक निर्माण विभाग के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। पुराना बस स्टैंड में दयांडली नाले में उफान आने से एक कार बह गई एवं तीन गाडि़यां नाले में आए मलवे में फंस गईं। हालांकि स्थानीय लोगों ने नाले का रुख बदल कर नाले में बही कार व अन्य वाहनों को निकाल दिया है, परंतु इसमें कार का तीस हजार रुपए से अधिक का नुकसान हो गया है। इसके आलावा नाले के किनारे बनी सौ गाडि़यों की पार्किंग भी बह गई है। बता दें कि यह पार्किंग गत वर्ष आई बाढ़ के बाद एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने प्रशासन की तरफ से राशि प्रदान कर एवं स्थानीय दुकानदारों ने खुद पैसे डाल कर तैयार करवाई थी। पार्किंग के बहने से लोगों को अपने वाहन खड़े करने की मुसीबत हो गई है, क्योंकि इस स्थान पर सौ के करीब गाडि़यां पार्क होती थीं एवं लोगों को निःशुल्क पार्किंग की सुविधा मिल रही थी। बारिश, तूफान और आसमानी बिजली के चलते पूरा उपमंडल चौपाल सारी रात अंधेरे में डूबा रहा। गुरुवार को विभाग ने तारों पर गिरे दो पेड़ों से क्षतिग्रस्त लाइन को ठीक कर अभी राहत की सांस भी नहीं ली थी कि थोड़ी देर बाद ही चंबी के नजदीक एक अन्य पेड़ लाइन पर गिर गया। विभाग ने एक बार फिर से लाइन की मरम्मत कर शुक्रवार को बिजली तो बहाल कर दी है, परंतु जंगलों में चल रही तेज़ हवाओं के चलते बार-बार ट्रिपिंग जारी है। उधर रात को आए तूफान से नेरवा बाजार में भी बिजली की तारें टूट कर सड़कों पर बिछ गईं, जिन्हें जोड़ने में विभाग के कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बहरहाल पिछले चार दिनों से हो रही बारिश, बर्फबारी ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर के रख दिया है।

The post आफत की बारिश…घरों में घुसा मलबा, नाले में बही कार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews