शिमला नगर निगम वायरस के खतरे को देखते हुए सतर्क , बाजार बंद रखने का लिया निर्णय
शिमला-कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए नगर निगम शिमला भी सर्तक है। निगम प्रशासन ने कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान साफ कहा है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए लोगों को सतर्कता और बचाव की आवश्यकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए निगम ने भी रविवार को शिमला का बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। निगम ने साफ किया है कि इस रविवार को कर्फ्यू के चलते निगम के सैहबकर्मचारी भी घर से नहीं निकलेंगे। शहर की सफाई व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। शहर में शनिवार रात के समय सफाई की जाएगी। हालांकि रविवार के दिन एमरजेंसी के लिए कु छ एक गाडि़यां और सैहबकर्मचारियों को रखा जाएगा ताकि शहर की साफ-सफाई भी बाधित न हो। इसी के साथ रविवार को शिमला का बाजार भी बंद रहेगा इस पर शहर का व्यापार मंडी ने भी हामी भरी है। इसके साथ ही शहरवासियों से भी अपील की गई है कि रविवार के दिन कर्फ्यू का पालन किया जाना चाहिए। नगर निगम कार्यालय में भी लोगों की भीड़ न हो इसे सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी के साथ नगर निगम कार्यालय में कोई बीमार है और कार्यालय आने की हिम्मत में नहीं है तो उसे कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। इसी के साथ निगम प्रशासन ने शहरवासियों को घर से पानी, बिजली, गारबेज, प्रोपर्टी टैक्स, दुकानों इत्यादि का बिल जमा करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया से बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया है। इसके साथ ही साफ किया है कि लोगों को एमसी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। इसके लिए प्रशासन लोगों से टेलीफोनिकली संपर्क में रहेगा। इसके साथ ही लोगों को यदि किसी तरह की दिक्क्तें आती हैं तो वे अपने वार्ड के पार्षदों से भी संर्पक कर सकते हैं। निगम प्रशासन ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे अपने किसी कार्य को लेकर नगर निगम कार्यालय में भीड़ न करें। इसके लिए किसी जरूरी कार्य, शिकायत व परेशानी के चलते 31 मार्च के बाद ही कार्यालय आएं उससे पहले निगम के ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से अपना भुगतान कर सकते हैं। नगर निगम आयुक्त पंकज राय ने भी लोगों को कोरोना वायरस के लिए सतर्क और जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया है। साथ ही लोगों से भी रविवार के दिन कर्फ्यू की पालना करने के लिए प्रेरित किया है।
The post कोरोना… बीमार न आएं आफिस appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment