ग्लव्ज-मास्क पहनकर उठाएं कूड़ा

नगर निगम प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों को दिए आदेश

शिमला-कोरोना वायरस के खौफ को देखते हुए नगर निगम प्रशासन भी हरकत में आया है। शहर के सभी वार्डों में लोकल एरिया कमेटी को साफ-सफाई बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही जहां पब्लिक डीलिंग की जाती है। वहां कर्मचारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि वे मास्क और ग्लब्ज पहन कर ही लोगों से डील करें। शहर के 34 वार्डों में लोकल एरिया के तहत पार्षदों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने वार्ड में साफ-सफाई को बेहतर बनाए रखें। वहीं, बता दें कि इन दिनों बाजारों में भी सेनेटाइजर और मास्क की डिमांड बढ़ गई है, जबकि मार्केट में इसकी सप्लाई कम आ रही है। ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, शहर में इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जहां जागरूकता देखी जा रही है। शहर में अभिभावक भी बच्चों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं। वहीं, नगर निगम शिमला द्वारा भी सैहब कर्मचारियों को कोरोना वायरस के लक्षणों व बचाव के लिए भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है। हालांकि अधिकतर सैहब कर्मचारियों के पास न तो सुरक्षित व बेहतरीन गल्बज हैं और न ही मास्क। कर्मचारी मास्क के लिए यहां वहां के चक्कर काट रहे हैं। सैहब कर्मचारियों  का कहना है कि अभी तक उन्हें मास्क और ग्लब्ज नहीं मिले हैं। ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि बाजार में भी उन्हें आसानी से ये मास्क और ग्लब्ज नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने मांग की है कि निगम प्रशासन जल्द से जल्द उन्हें बेहतर मास्क और ग्लब्ज दिलवाएं, जिससे उनके  स्वास्थ्य पर भी कोई बुरा असर न हो और न ही कोरोना वायरस को लेकर किसी तरह की लापरवाही सामने आए। नगर निगम सत्या कौंडल ने खास तौर पर सैहब कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह इन दिनों डोर-टू-डोर कू ड़ा इकट्ठा करते समय हाथों में व मुंह पर मास्क बांधें। निगम ने साफ कहा है कि जो भी कर्मचारी बिना मास्क व ग्लब्ज के काम करता पाया जाता है तो उस पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

The post ग्लव्ज-मास्क पहनकर उठाएं कूड़ा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews