होली के लिए सजने लगे शिमला के बाजार; खरीददारी में जुटे लोग, बच्चों का दिल ललचा रहे वाटर गन-स्नो स्प्रे
शिमला-शिमला में होली के त्योहार के लिए अभी से ही रौनक बढ़ने लगी है। कहीं पारंपरिक पिचकारी और गुलाल लोगों का स्वागत कर रहे हैं, तो कहीं आधुनिक वाटर गन और स्नो स्प्रे बच्चों का दिल ललचा रहे हैं। बदलते समय में होली मनाने के तरीके भी बदलने लगे हैं । होली के आने में अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं। इस त्योहार के लिए यहां के बाजार सजने लगे हैं। कहीं गुलाल बेचा जा रहा है तो कहीं पर गुब्बारों के लिए बच्चे मचल रहे हैं। वैसे तो रिहायशी कालोनियों के आसपास अभी इन सामानों की बिक्री में तेजी नहीं आई है, लेकिन लोअर बाजार में होली से जुड़े सामान बिकने लगे हैं। शिमला के लोअर बाजार में होली से जुड़े सामानों की बिक्री खूब हो रही है। यहां की दुकानों में खरीददारों की भीड़ जुटने लगी है। दुकानदार बताते हैं कि अभी होली को लेकर होने वाली बिक्री यहां परवान नहीं चढ़ी है, लेकिन कुछ ही दिनों में बिक्री बढ़ जाएगी। यहां रंग भी बिक रहा है और गुलाल भी। गुब्बारे भी थोक में बेचे जा रहे हैं तो वाटर गन के खरीददार भी यहां पहुंच रहे हैं। लोअर बाजार के स्थानीय दुकानदार बिट्टू ने बताया कि इस बार कलर व स्नो स्प्रे की बहार है। साथ ही उन्होंने बताया कि जिस तरह से कोरोना वायरस के चलते चीन से आने वाले सामान की इस बार कम डिमांड है, लेकिन कोरोना वायरस का होली के बाजार पर कोई असर नहीं पड़ा है। शिमला के बाजार में सामान पहले ही आ चुका थे। सामान के दामों में भी कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है। हालांकि विशेषज्ञों ने भी यह साफ किया है कि कोरोना वायरस सामान को छूने से नहीं फैलता। इसके बावजूद भी कुछ एक लोगों को यह खौफ सता रहा है कि चीन से आ रहे सामान को नहीं खरीदेंगे। खास तौर पर बच्चों की पिचकारियां। ऐसे में अभिभावक अपने बच्चों को पिचकारियों से दूर रख रहे हैं। वहीं बात करें रंगों की तो होली के लिए शिमला के बाजारों में अलग-अलग तरह के रंग पहुंच गए हैं। रंगों के दामों में भी इस साल कुछ खास बदलाव नहीं आया है। लोगों की पसंद के हिसाब से इनके दाम लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी लोग इन सामानों की खरीददारी कम कर रहे हैं, लेकिन होली के पास आते ही इनकी बिक्री खासी बढ़ जाएगी।
The post रंग बरसाने को राजधानी तैयार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment