रोहडू– कोरोना को लेकर रोहडू में प्रशासन ने पूरी संवेदनशीलता के साथ जुटा है। लोगों को इसके प्रकोप को बचने को लेकर ऐहतियातन के तौर पर उपमंडल के प्रसिद्ध हाटकोटी मंदिर के साथ सभी ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों को भी बंद रखने के निर्देश दिए जा चुके है। लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से भी भीड़ एकत्र न करने और उसमें शामिल न होने का सलाह लगातार दी जा रही है। उपमंडल के सभी दफ्तरों में प्रवेश करने वाले आम लोगों व कर्मचारियों को भी सेनेटाइजर इस्तेमाल करवाने के बाद प्रवेश करवाया जा रहा है। अस्पतालों में भी लोगों को केवल जरूरी बीमारियों को लेकर आने की सलाह दी गई है। वहीं सभी सरकारी दफ्तरों में भी जरूरी कार्यों के लिए ही खोला जा रहा है। रोहडू सहित उपमंडल के सभी प्रसाधन केंद्रों को भी बंद किया गया है। सभी दुकानों, होटलों व ढाबों मे सनेटाईजर रखने व उसके इस्तेमाल करने के आदेश देते हुए उन्हें मोनिटर भी किया जा रहा है। रोहडू नगर परिषद की ओर से भी सभी सरकारी कार्यालय परिसरों व बाजार में सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया। इसका असर शहर में शनिवार को देखा भी गया है। एसडीएम रोहडू बीआर शर्मा मे बताया कि प्रशासन अपने स्तर पर पूरी तरह से तैयार है। महामारी से बचाव को लेकर प्रशासन को लोगों के सहयोग की आवश्यकता है।
The post कोरोना को लेकर रोहडू में प्रशासन संवेदनशील appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment