शिमला-आईआईटी की तर्ज़ पर अब एपी गोयल शिमला यूनिवर्सिटी के छात्र नियमित पढ़ाई के साथ-साथ अपने विषय की ऑनलाइन स्टडी-सामग्री भी प्राप्त कर रहे हैं। जहां कोविड-19 के डर से देश-प्रदेश में 31 मार्च तक शिक्षण संस्थान बंद हैं, वहीं यूनिवर्सिटी के अध्यापकों ने ऑनलाइन माध्यम से छात्रों की बेहतरी के लिए अधिगम व शिक्षण को जारी रखा है। सोमवार को एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डाक्टर रमेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में यूनिवर्सिटी की कार्यकारिणी कमेटी में उपस्थित सभी विभागों के डीन, विभागाध्यक्ष, कुलसचिव ने यह फैसला लिया कि कोरोना वायरस से एहतियात बरतने के लिए प्रदेश सरकार के आदेश पर सभी शिक्षा संस्थानों में 31 मार्च तक छुट्टी घोषित किए जाने पर एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी में भी छात्रों को अवकाश दे दिया गया है, परंतु छात्रों की नियमित पढ़ाई न छूटे इसको देखते हुए अध्यापकों ने छात्रों को पहले से चल रहे ऑनलाइन-क्लासरूम के माध्यम से यूनिवर्सिटी के स्टडी ऐप, स्टडी पोर्टल व यू-ट्यूब पर पाठ-योजना, लेक्चर ऑनलाइन कर रहे हैं, ताकि अवकाश के चलते दूरदराज के छात्र नियमित पढ़ाई जारी रखें। कुलपति प्रोफेसर डाक्टर रमेश कुमार चौधरी ने सभी शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि वे रोज़ाना की तरह अपने प्रतिदिन पढ़ाए जाने वाले विषय, टोपिक्स, लेक्चर को ओडियो-विडियो, व लिखित स्टडी सामग्री को छात्रों की सुविधा के लिए पहले से बना कर स्टडी व हाजि़री ऐप एडिट्च, यूनिवर्सिटी यू-ट्यूब टीवी पर अपलोड करते रहें और छात्रों को असाइनमेंट देकर उनके संपर्क में भी रहें, ताकि अध्यापन-शिक्षण निपूणता के साथ पढ़ाई में क्लासरूम जैसी नियमित पढ़ाई जारी रहे। एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी में पहले से नियमित पढ़ाई के साथ ऑनलाइन पढ़ाई से विषय के कान्सेप्ट को बेहतर ढंग से छात्रों को समझाने में मदद कर रहा है, इससे न सिर्फ छात्रों की स्किल बेहतर हो रही है, बल्कि वे खुद को अपडेट भी रख रहे हैं और दूसरे छात्र भी स्टडी सामग्री से लाभ उठा सकते हैं।
The post अब घर से भी पढ़ाई कर पाएंगे छात्र appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment