शिमला में गांवों से लेकर शहरों तक पसरा रहा सन्नाटा, शाम पांच बजे तालियों और घंटिंयों से गूंज उठा सारा आसमां; वीरान रहे बाजार
शिमला-कोरोना वायरस के खिलाफ प्रधानमंत्री के आह्वान पर किए गए जनता र्क्फ्यू का शिमला की जननता ने पूरा समर्थन कर सहयोग दिया। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को जनता कर्फ्यू पर शिमला की सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। हालाांंकि सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग चहल कदमी करतेे हुए देखेे गए। मगर उक्त लोग आवश्यक कार्य से घरों से बाहर निकले थे। राजधानी शिमला की सड़कें भी सुबह से ही विरान दिखी। शिमला की सभी दुकाने दिन भर बदं रही। दुकानों के साथ-साथ शिमला की सड़कोंे पर बस सेवा पूरी तरह से ठप रही। पथ परिवहन निगम ने लंबे व लोकल रूटों पर चलने वाली बस सेवा को बंद रखा है। वहीं निजी बस ऑपरेटरों ने भी जनता कर्फ्यू का सहयोग करते हुए बसोंं का सचालन पूरी तरह से बदं रखा। शिमला वीकेंड पर सैलानियों से गुलजार रहता हैै। वीकेंड व रविवार को शिमला के रिज व माल रोड पर सैलानियोंं की काफी भीड रहती हैै। मगर इतिहास के पन्नों पर यह पहला अवसर होगा। जब शिमला के उक्त प्रमुख पयर्टक स्थलों पर सैलानी तो दूर की बात स्थानीय लोग तक नहीं दिखे। कर्फ्यू के चलते घरों से लेकर बाजार तक सन्नाटा छाया रहा।
होटल व रेस्टोरेंट रहे बंद….
शिमला मेंंें जनता कर्फ्यू के मद्देनजर समस्त होटल व रेस्टोरेंट भी बन्द रहे। यह पहला मौका है। जब यहां सभी सरकारी व निजी होटल एक साथ बन्द रहे हो। हैैरत तो इस बात की थी कि दवाईयों की दुकानेां पर भी ताले लटके हुए थे।
उपायुक्त ने किया जनता का आभार व्यक्त
शिमला में कर्फ्यू को पूरा सहयोग देने पर डीसी शिमला ने जनता का आभार व्यक्त किया है। डीसी शिमला ने कहा कि प्रधानमंत्री के आवहान पर शिमला के अधिकतर लोग अपने घरों में ही रहे। लोगों ने इस सक्रमंण को रोकने में अपना पूरा सहयोग दिया है।
शाम को पांच बजे सराहया गया कार्य
शिमला में जनता ने कोरोना वायरस के दौरान कार्य करने वालों लोगों की सराहना की। लोगों ने घरों से बाहर निकल कर तालियांं बचा कर पुुिलस, चिकित्सक, मीडिया कर्मी, सहित अन्य सराहनीय कार्य करने वालों के लिए तालियां बजाकर उनके कार्य को सलाम किया।
The post जनता कर्फ्यू…घरों में रहकर कोरोना पर तगड़ा वार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment