संजौली कालेज में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने छात्रों से की बातचीत, समस्याएं जानीं
शिमला-संजौली कालेज में सोमवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय छात्रों के साथ इंट्रेक्सशन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने छात्रों से कॉलेज में आ रही दिक्कतों और परेशानियों के बारे में पूछा। वहीं, बच्चों ने भी इस मौके पर राज्यपाल के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। राज्यपाल द्वारा कालेज में आगमन अचानक से हुआ, जिसका मकसद छात्रों के साथ तालमेल जोड़ना व छात्रों को पढ़ाई में आ रही किसी तरह की दिक्कतों के बारे में जानना रहा। इस दौरान कालेज में राज्यपाल ने छात्रों के साथ काफी समय बिताया और उनसे सीधा संवाद विवाद साधा। उन्होंने छात्रों से अलग-अलग प्रशन पूछे जिनका छात्रों ने निडर होकर उत्तर दिया। कालेज के छात्रों ने इस मौके पर राज्यपाल के सामने कालेज की पढ़ाई को लेकर बताया कि यहां से कुछ एक विषय ऐसे हैं, जिनमें छात्रों को प्लेसमेंट की सुविधा नहीं मिल पाती है। ऐसे में कालेज की पढ़ाई के बाद रोजगार न होने से छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में छात्रों ने मांग की है कि कालेज में छात्रों को खास तौर पर एमसीए विभाग में भी प्लेसमेंट की सुविधा दी जानी चाहिए। इसके साथ ही छात्रों ने राज्यपाल को बताया कि कम्प्यूटर विषय ऐसा विषय है, जिसमें हर साल कुछ नया रहता है। ऐसे में कम्प्यूटर विषय का पाठ्यक्रम में हर साल बदलाव किया जाना चाहिए। इसके साथ ही राज्यपाल ने छात्रों को मोटीवेट करने के लिए कई कहानियां सुनाईं। साथ ही बच्चों से अलग-अलग विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनके छात्रों ने भी बड़ी सूझ बूझ के साथ उत्तर दिए। इस अवसर पर फाइनल इयर के छात्रों ने बड़ी ही प्रमुखता से राज्यपाल के समक्ष यह मांग रखी की फाइनल इयर के छात्रों का परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय देरी से घोषित करता है, जिससे कई छात्र बाहर की विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं कर पाते हैं। इसे देखते हुए छात्रों ने मांग की है कि विश्वविद्यालय को चाहिए कि वह छात्रों के परीक्षा परिणामों को जल्द घोषित करें, ताकि छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रवेश के लिए किसी तरह की कोई दिक्कत सामने न आए। खास बात तो यह है कि राज्यपाल ने छात्रों को आश्वस्त किया है कि वह साल में दो तीन बार इसी तरह से कालेज में आएंगे और छात्रों की दिक्कतों के बारे में जानेंगे। साथ ही उन्होेंने बताया कि वह आने वाले समय में बेहतरीन छात्रों को राज्यभवन भी ले जाएंगे और उन्हें वहां भी उनके साथ संवाद-विवाद का मौका देंगे। राज्यपाल ने छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।
एनएसयूआई ने फर्जी डिग्रियों पर मांगी कार्रवाई
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन संजौली महाविद्यालय इकाई ने महाविद्यालय की मांगों को लेकर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन पत्र सौंपा। इसमें मुख्य तौर से हिमाचल के निजी विश्वविद्यालय के द्वारा जो फर्जी डिग्रियां बांटी जा रही हैं। उस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग के साथ-साथ दोनों निजी विश्वविद्यालय की मान्यता रद्द करने की मांग की गई। इसके अलावा महाविद्यालय में छात्रावास खुलने व महाविद्यालय में मैदान बनाने की मांग की गई। इस ज्ञापन पत्र को सौंपते हुए महाविद्यालय एनएसयूआई के नवल, आशीष, विवेक, मृदुल, विजेंद्र, सिद्धार्थ व सचिन सहित अन्य छात्र भी मौजूद रहे।
The post एमसीए विभाग में भी मिले प्लेसमेंट appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment