नर्स और चपरासी के हवाले अस्पताल; जनता परेशान, नारकंडा में सैलानियों सहित स्थानीय जनता का रहता है भारी रश
नारकंडा-जिला शिमला की प्रमुख पर्यटन नगरी स्नो स्टि नारकंडा में पिछले लंबे समय से चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं को दुरूस्त करने की लोगों की मांग को पूरा करने का न तो विभाग संज्ञान ले रहा है और न ही सरकार। नारकड़ा का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लंबे समय से एक नर्स और चपरासी के सहारे चल रहा है। जहां पर कभी कभार डेपुटेशन पर कुमारसैन या कोटगढ़ से डॉक्टर भेज कर खानापूर्ती पूरी कर दी जाती है, लेकिन स्थाई समाधान नहीं किया जाता है। जनप्रतिनिधियों सहित स्थानीय जनता ने विभाग पर आरोप लगाया है कि लंबे समय से नारकड़ा में डॉक्टर का पद खाली चल रहा है न ही यहां कोई लेब एसिस्टेंट है न कोई अन्य नर्स, बार-बार विभाग को अवगत करवाने के बाद भी स्थिति जस की तस है। अब जबकि प्रदेश में कोरोना वायरस का खौफ डेरा जमाए बैठा है तब भी विभाग इस स्वास्थ्य केंद्र की सुध नहीं ले रहा है। जबकि नारकंडा केंद्र बिंदु है, जहां पर बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही रहती है। कोरोना को लेकर सरकार और प्रशासन कितने भी दावे कर लें पर डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों की कमी से जुझ रहे स्वास्थ्य विभाग को जमीनी स्तर पर दावों को अमल में लाने के लिए बड़ी दिक्कते उठानी पड़ रही है। नारकंडा में पूरे वर्ष भर सैलानियों का रश रहता है और नारकंडा क्षेत्र की 26 पंचायतों का सेंटर पड़ता है। किन्नौर, कुल्लू सहित रोहडू जाने वाले हजारों वाहन यहां से गुजरते है, जिस कारण नारकंडा में बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही रहती है। नारकंडा में बड़ी संख्या में नेपाली मजदूर भी उतरते है और यहां से ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने के लिये रूख करते है। ऐसे में नारकंडा में कोरोना वायरस की जांच के लिये प्रशासन और विभाग को पुख्ता इंतजाम करने की आवश्यकता है। ग्राम पंचायत सिहल नारकड़ा प्रधान हरीश भ्रोटा, उप प्रधान भूपिंदर कैंथला, बीडीसी हरिदत भ्रोटा, उप प्रधान जदोण रोशन लाल डोगरा, पूर्व नगर पचायत नारकड़ा अध्यक्ष ओपी शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष रमेश राजटा, क्षेत्रवासी लाल चंद डोगरा, रोशन लाल कैंथला, जीत राम कैंथला, देवी चंद कैंथला, ओम प्रकाश श्याम, रिंकू श्याम, संगतराम श्याम, इंद्र कैंथला, आशीष कैंथला सहित अन्य लोगों ने सरकार व विभाग से मांग की है कि नारकंडा अस्पताल में जल्द से जल्द डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ की तैनाती की जाए व कोरोना वायरस की जांच के लिये भी नारकंडा में कक्ष स्थापित किया जाए।
The post कोरोना से कैसे बचेगा नारकंडा, अस्पताल में डाक्टर नहीं appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment