नेरवा – कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एचआरटीसी द्वारा चलाई जा रही प्रदेशव्यापी मुहिम के अंतर्गत गुरुवार को नेरवा डिपो की बीस बसों एवं बस स्टैंड को सेनेटाइज किया गया। नेरवा डिपो के कार्यवाहक क्षेत्रीय प्रबंधक मुख्य निरीक्षक रतन शर्मा ने बताया कि नेरवा डिपो के बेड़े में कुल 44 बसें हैं। इनमें से दो बसें अंतर-राज्य रूटों पर चलती हैं। पहली बस नेरवा से पांवटा वाया विकासनगर (उत्तराखंड) सुबह जाती है एवं शाम को इसी रूट से वापस आती है। दूसरी बस शिमला से हरिद्वार के लिए चलती है, जो कि दूसरे दिन वापस शिमला पहुंचती है। उन्होंने बताया कि नेरवा डिपो के बेडे़ में शामिल 44 बसों में से डेढ़ दर्जन से अधिक बसों को पूरी तरह सेनेटाइज कर दिया गया है। जो बाकी बची बसें लोकल रूटीन पर चल रही हैं, उन्हें लांग रूट पर भेजने से पहले सेनेटाइज कर दिया जाएगा। इसके अलावा बस स्टैंड, निगम कार्यालय, अड्डा इंचार्ज रूम, टायर व अन्य उपकरणों एवं स्पेयर पार्ट्स को भी सेनेटाइज कर दिया गया है। रतन शर्मा ने बताया कि सभी चालकों एवं परिचालकों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किये जा चुके हैं एवं उन्हें आवश्यक हिदायतें जारी कर दी गई हैं। अंतर-राज्य रूटों पर चलने वाली बसों के चालकों-परिचालकों को हिदायत दी गई है कि हरिद्वार व उत्तराखंड के विकासनगर से बसों में बैठने वाली सवारियों पर विशेष नजर रखी जाए एवं उनका झमराड़ी बैरियर पर तैनात मेडिकल टीम से चैकअप करवाया जाए। उन्होंने सवारियों से भी सहयोग एवं कोरोना से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियां अपनाने का आग्रह किया है।
The post नेरवा डिपो की बसें दफ्तर सेनेटाइज appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment