ट्यूशन फीस 7 फीसदी बढ़ाने पर पेरेंट्स की यस

शिमला – सेंट थॉमस विद्यालय में नए सत्र के लिए अध्यापक-अभिभावक संघ  की पहली बैठक का गुरुवार को आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता विद्यालय की अध्यापक-अभिभावक संघ के अध्यक्ष राकेश बिष्ट ने की। बैठक में विद्यालय से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें मुख्य तौर पर फीस ढांचे पर चर्चा की गई, जिस पर विद्यालय की प्रधानाचार्या विधुप्रिया चक्रवर्ती ने बताया कि विद्यालय ने केवल टूशन फीस में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, जिसका मतलब केवल टूशन फीस में 100 रुपए तक की बढ़ोतरी है, जिससे अभिभावकों की जेब पर स्कूल द्वारा बोझ नहीं पड़ेगा। वहीं, सभी अभिभावकों ने 7 प्रतिशत बढ़ी हुई ट्यूशन फीस में अपनी सहमति जताई। साथ ही अभिभावकों द्वारा उनकी कुछ समस्याएं बैठक में रखी गई, जिनका विद्यालय की प्रधानाचार्या विधुप्रिया चक्रवर्ती  ने शीघ्र ही समाधान करने का आश्वाशन दिया। इस अवसर पर  विद्यालय के अध्यापक सुरेंद्र शर्मा ने कोरोना वायरस एवं मादक पदार्थों के हानिकारक प्रभावों पर अभिभावकों को जागरूक किया, ताकि इस विषैले वायरस से बच्चों को बचाया जा सके। 6 महीने के अंतराल के बाद अध्यापक-अभिभावक संघ की एक और बैठक आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया। प्रधानाचार्या विधुप्रिया चक्रवर्ती ने बैठक में उपस्थित अभिभावकों की विद्यालय की गतिविधियों में उनके सहयोग व समर्थन के लिए सरहाना की और भविष्य में भी सहयोग के लिए उम्मीद जताई।

The post ट्यूशन फीस 7 फीसदी बढ़ाने पर पेरेंट्स की यस appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews