कुमारसैन – कोरोना वायरस की स्थिति के चलते कुमारसैन उपमंडल मुख्यालय में लॉकडाउन से कई गरीब मजदूरों की खराब हालत देखते हुए रविवार को स्वयंसेवकों द्वारा निजी धनराशि से जरूरतमंदों को राशन सहित आवश्यक वस्तुओं को भेंट किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रामपुर जिला संघचालक अश्वनी सोनी और स्वयंसेवक हितेंद्र शर्मा ने जरूरतमंद प्रवासी लोगों के 51 परिवारों को आटा, चावल, दालें, तेल, नमक, हल्दी आदि लगभग दस क्विंटल आवश्यक सामग्री वितरित कर मानवता की सेवा की मिसाल पेश की है। कुमारसैन उपमंडल के पुलिस एवं प्रशासन ने इस अवसर पर स्वयंसेवकों का भरपूर सहयोग किया। स्वयंसेवकों द्वारा कुमारसैन के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी एवं पुलिस के जवानों के हाथों से भी जरूरतमंदों को राशन वितरित करवाया गया।
The post 51 परिवारों को बांटा 10 क्विंटल राशन appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment