शिमला-शिमला में रविवार को जनता कर्फ्यू के चलते लोग अपने-अपने घरों में बन्द रहें। पूरे शहर भर में लोगों में से अस्पताल या आवश्यक कार्य के चलते ही अपने घरों से बाहर निकले जिसमें से केवल इक्का-दुक्का व्यक्ति ही देखा गया। रविवार का दिन और शहर की जनता अपने-अपने घरों में थे। ऐसे में लोगों को पानी की किल्लत न हो इसे देखते हुए शहर के अधिकतर क्षेत्रों में टाइम टेंबल के अनुसार पानी की सप्लाई की गई। रविवार को शहर में 46.05 एमएलडी पानी की सप्लाई की गई, ताकि लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। इसके साथ ही लोगों ने अपनी रोज मरा की जरूरतों का सामान रविवार शाम को ही ले लिया था। जिससे रविवार कर्फ्यू के दौरान उन्हें जरूरतों के सामान की कोई दिक्क्त न हो। इस जनता कर्फ्यू के दौरान शिमला के उपनगरों में लोग अपने घरों के अंदर रहें और अपने परिवार के साथ अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा। शहर की जनता ने शनिवार को ही दूध, ब्रेड, सब्जियां और राशन का सामान अपने घरों में रख लिया था। हालांकि कुछ एक लोगों को रविवार कर्फ्यू के चलते दवाईयों की आवश्यकता भी पड़ी। लेकिन शहर की दवाईयों की दुकानें भी बंद होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं इस बिच आपाताकालिन स्थिती में शहर के आइजीएमसी और केएनएच अस्पतालों में मरीज गंभीर हालत में जरूर पहुंचे।
The post शहर में 46.05 एमएलडी पानी की हुई सप्लाई appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment