400 मीटर रेस में देवानंद फर्स्ट

रामपुर कालेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियागिता संपन्न, 800 मीटर रेस में उपमा ने झटका स्वर्ण पदक

रामपुर बुशहर-गोविंद वल्लभपंत महाविद्यालय रामपुर में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर कालेज प्राचार्य केसी कश्यप बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। खिलाडि़यों ने मुख्यातिथि को मार्च पास्ट की सलामी दी। इसके बाद एनसीसी कैडेट आरती शर्मा ने सभी खिलाडि़यों को खेल को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई। प्रो0 एलएस वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता के दौरान छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताआें में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कॉलेज के शारीरिक शिक्षा के प्रो. तेंजिन नेगी ने बताया कि इस वर्ष की खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान एथलेटिक्स खेलें आयोजित हुई। जिसमें लड़कों की 400 मीटर रेस में देवानंद ने स्वर्ण, रविराज ने रजत व दीपक ने कांस्य पदक हासिल किया। वहीं 400 मीटर छात्रा वर्ग में निकिता स्वर्ण, उपमा रजत व रचना ने कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं 800 मीटर रेस छात्र वर्ग मे रवी ठाकुर ने पहला, जय अभिषेक दूसरा तथा मंगत राम ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि छात्रा वर्ग 800 मीटर रेस में उपमा पहले, उपमा ने दूसरा व शालू ने तीसरा स्थान हासिल किया। 1500 मीटर छात्रा वर्ग में नीशा पहला, बबीता दूसरा व दिव्या ने तीसरा स्थान पाया। जबकि छात्र वर्ग 1500 मीटर रेस में सुभाष पहले, कुशल दूसरे व साहिल तीसरे स्थान पर रहे। लांग जंप छात्र वर्ग में अशोक प्रथम, परीक्षीत दूसरे व प्रशांत तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा शांपुट छात्रा वर्ग में पूजा शर्मा प्रथम, उर्मीला द्वितीय व रजनी तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के अंत में मुख्यातिथि केसी कश्यप ने सभी विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं मुख्यातिथि ने सभी छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ कालेज में आयोजित होने वाली खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने पर प्रेरित किया। इस मौके पर प्रो. राम लाल नेगी, भीम सिंह नेगी व अन्य अध्यापक वर्ग भी मौजूद रहा।

The post 400 मीटर रेस में देवानंद फर्स्ट appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews