एचपीयू में 31 मार्च तक सन्नाटा

छात्रों को होस्टल खाली करने के निर्देश, विश्वविद्यालय में कक्षाओं सहित सभी कार्यक्रम स्थगित

शिमला-हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में सोमवार को कुलपति आचार्य सिकंदर कुमार की अध्यक्षता में कोरोना वायरस से संबंधित बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी शैक्षणिक विभागों, शोध केंद्रों में अध्यापन के साथ-साथ पीसीपी भी नहीं होंगे तथा पुस्तकालय, क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला व सांध्यकालीन अध्ययन विभाग, मॉडल स्कूल व छात्रावास 31 मार्च तक बंद रखे जाएंगे, शोध छात्रों समेत सभी छात्र मंगलवार से 5 बजे तक छात्रावास छोड़ देंगे। अधिष्ठाता छात्रकल्याण विदेशी छात्रों के आने जाने की पूरी स्क्रीनिंग करेंगे तथा उनकी आवाजाही पर नज़र रखेंगे। बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय के होस्टलों में अब किसी भी छात्र को रहने की अनुमति नहीं होगी। विश्वविद्यालय का स्वास्थ्य केंद्र कोरोना वायरस से संबंधित बचाव के लिए अलग-अलग स्थानों पर बैनर व आवश्यक निर्देष लगाएगा। इसके साथ ही पूरे परिसर को सेनेटाइज करने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। परिसरों में किसी भी प्रकार का धरना-प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं होगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में निर्धारित की गई सभी परीक्षाएं यथावत की जाएंगी, लेकिन आगे आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की नई तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी। एमफिल की निर्धारित की गई परीक्षाएं भी बाद में आयोजित होंगी। इसके अतिरिक्त सभी आंतरिक परीक्षाएं जिनमें मिड सेमेस्टर टेस्ट व मूल्यांकन/असेस्मेंट से संबंधित परीक्षाएं भी बाद में आयोजित होंगी। कुलपति ने आगे कहा कि 15 अप्रैल तक परिसर में कोई भी सेमिनार, संगोष्ठी, कार्यशाला आयोजित नहीं होगी और 15 अप्रैल, 2020 तक निर्धारित किए गए सभी आयोजन स्थगित कर दिए गए हैं। इस बैठक में अधिष्ठाता अध्ययन, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, कुलसचिव, अधिष्ठाता योजना, मुख्य छात्रपाल, परीक्षा नियंत्रक, वित्त अधिकारी, दोनों चिकित्सा अधिकारी, एचआरडीसी के निदेशक, इक्डोल के निदेशक भी उपस्थित रहे।

 

The post एचपीयू में 31 मार्च तक सन्नाटा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews