नगर निगम ने शहर में लगाए 25 नए डस्टबिन

शिमला- शिमला शहर मे लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने हर समय पूरी एहतियात बरतने के आदेश जारी किए गए हैं। इसी के तहत शिमला शहर में जहां कहीं भी पब्लिक टैप है उसके ठीक पास गीला और सूखा दोनों प्रकार के कचरे के लिए स्टील के डस्टबिन लगाए गए हैं। इसका मकसद यह है कि लोग यदि टैप के पास हाथ धोएं तो उससे जुड़ी सामग्री और सारा वेस्ट केवल पास रखे इन्हीं डस्टबिन में डाले।अभी तक शहर भर मे 25 स्टील के डस्टबिन लगाए जा चुके हैं। निगम अभी इन डस्टबिनों को शहर भर में लगाने जा रहा है। सोमवार को भी निगम ने आईजीएमसी के आसपास इन डस्टबिनों को लगाया गया। नगर निगम अपने सभी गारबेज कलेक्टर को निर्देश जारी किए हैं कि बिना ग्लव्स फील्ड में न उतरे सफाई कर्मचारी शहर की सफाई से पहले अपनी सफाई का ध्यान रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि गारबेज कलेक्टर घर-घर जाकर कूड़ा उठाने का काम करते हैं और ऐसे में ज्यादा लोगों के संपर्क में आते हैं। सफाई कर्मचारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि यदि बिना ग्ल्व्स पहने सफाई कर्मचारी फील्ड में उतरे तो उनका वेतन काटा जाएगा।

The post  नगर निगम ने शहर में लगाए 25 नए डस्टबिन appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews