शिमला – रिज मैदान पर पिछले काफी समय से रिज मैदान की दरारों को भरने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर से धंसते रिज को बचाने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। रिज को बचाने के लिए डंगे का डिजाइन भी तैयार कर लिया गया है। रविवार को आईआईटी रुड़की की टीम ने रिज मैदान का लोड टेस्ट किया और इसके बाद टीम ने मिट्टी के तीन अलग-अलग जगह से करीब 240 किलो सैंपल भी भरे। गौर हो कि यह मिट्टी रुड़की की लेबोरेटरी में टेस्ट के लिए करीब पांच दिन रखी जाएगी। इसके बाद टीम मिट्टी की जांच की रिपोर्ट बनाएगी। इससे पहले भी लोक निर्माण विभाग ने रुड़की की टीम को मिट्टी के सैंपल भेजे थे लेकिन उसकी जांच रिपोर्ट साफ न मिलने से विशेषज्ञ स्पेशलिस्ट ने खुद ही रिज मैदान का दौरा किया और डंगे की बेसमेंट की प्रक्रिया जानी। आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञ पिछले तीन दिन से लगातार रिज मैदान पर लोड टेस्ट कर रहे हैं। टीम का कहना है कि यहां पर मलबे की मिट्टी ज्यादा होने से धंसने का खतरा होता है, लेकिन गर्मी और सर्दी में मिट्टी की जांच कर इसकी रिपोर्ट बनाई जाएगी। पद्मदेव कांप्लेक्स से लक्कड़ बाजार की ओर भी टीम ने दौरा किया। लोनिवि के साथ यहां पर चार अलग-अलग जगह का चयन किया। जहां से लोनिवि के कर्मचारी खुदाई कर टीम को सैंपल भेजेंगे।
The post रुड़की की टीम ने टेस्ट किया रिज का लोड, मिट्टी के 240 किलो सैंपल भरे appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment