शिमला व्यापार मंडल ने लिया फैसला, कोरोना रोकने के लिए की पहल
शिमला – कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए एक दिन के जनता क्र्फ्यू के फैसले के बाद शिमला व्यापार मंडल ने बड़ा निर्णय लिया है। व्यापार मंडल शिमला द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए रविवार से 24 मार्च तक लगातार तीन दिन व्यापारिक सस्थांन बदं करने का निणर्य लिया है। भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रेदश संयोजक रमेश चोजड़ ने इस निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि जिन व्यापारिक संस्थानों के बंद का आवाहन किया है, यह समाज में कोरोना वायरस को रोकने के लिए उठाया गया एक सराहनीय कदम है। व्यापार मण्डल के इस कदम का भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रमेश चोजड़ ने समर्थन किया है। रमेश चोजड़ ने सभी व्यापारिक संस्थानों से आग्रह किया है कि इस महामारी को रोकने में पूर्णरूप से सहयोग करें।शिमला व्यापार मडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए शिमला में तीन दिन तक बाजार बदं रखने का फैसला लिया गया है। उन्होंने शनिवार को शिमला मे हर कारोबारी से आग्रह किया कि रविवार को होने जा रहे जनता र्क्फ्यू को पूरा सहयोग दे। इस दिन दुकाने बदं रखकर कोरोना के सक्रमंण को कम रखने के लिए अपना योगदान दे। वहीं उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि कोरोना से न डरे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करे। वहीं अपने आसपास के परिवेश को साफ सुधरा रखे। ताकि कोरोना के संक्रमण पर रोक पाने में कामयाबी हासिल की जा सके।
The post शिमला में 24 मार्च तक बंद रहेंगे बाजार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment