23 मार्च तक नहीं भरा बिल तो कटेगा बिजली कनेक्शन

रामपुर बुशहर-विद्युत विभाग के करीब 53 लाख रुपयों के बिजली बिलों पर कुंडली जमाए बैठे उपभोक्ताओं पर विभाग ने शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग ने तकलेच व ननखड़ी के ऐसे 250 लोगों को बाकायदा नोटिस जारी कर 23 मार्च तक बकाया बिलों को भरने का अल्टीमेटम दे दिया है। विभाग ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि फिर भी कोई उपभोक्ता अपना बकाया बिजली बिल जमा नहीं कर पाता है तो विभाग बिना किसी पूर्व सूचना के कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके बिजली के कनेक्षन काट देगा। ऐसे में साफ है कि जो उपभोक्ता विभाग द्वारा तय समय सीमा से पूर्व अपने बकाया बिजली बिल जमा नही कर पाते है तो उनपर विभाग की गाज गिरना तय है। विद्युत उपमंडल तकलेच व ननखड़ी के सहायक अभियंता कुलदीप कुमार ने बताया कि लंबे समय से ननखड़ी व तकलेच उपमंडल में उपभोक्ताओं को अपने बकाया बिजली बिल जमा करवानें को लेकर सूचित कर दिया गया था। लेकिन विभाग के बार बार बोलने के बावजूद भी अभी भी करीब 250 ऐसे उपभोक्ता है जो अपने बिल जमा नही करवा रहे है। जानकारी के मुताबिक तकलेच विद्युत उपमंडल में उपभोक्ताओं के पास विभाग के करीब 34 लाख, जबकि ननखड़ी में 19 लाख के करीब बिजली बिल बकाया पड़े हुए है। विभाग ने साफ तौर पर कहा कि ऐसे सभी उपभोक्ताओं को विभाग ने नोटिस जारी कर 23 मार्च से पूर्व अपने सभी बिजली बिल जमा करवाने की सूचना दे दी गई है। विभाग ने स्पष्ट कहा कि यदि फिर भी उपभोक्ता बिल जमा नही करवते है तो विभाग बिना किसी पूर्व सूचना के उनके बिजली कनेक्षन काट देगा। विभाग ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सेवाऐं देने के लिए विभाग लगातार प्रयासरत है, उन्होंने ऐसे सभी उपभोक्ताओं से अपनी की है कि वे तय समय सीमा के भीतर अपने बकाया बिल जमा करवा लें।

The post 23 मार्च तक नहीं भरा बिल तो कटेगा बिजली कनेक्शन appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews