कोरोना के खौफ से 222 लोग निगरानी में

रामुपर में बाहरी राज्यों से आए हैं ये लोग, अधिकतर नेपाली

रामपुर बुशहर – रामपुर उपमंडल में 222 ऐसे लोग है जिन्हें क्वारटीन में रखा गया है। ये सभी पिछले कुछ दिनों में बाहरी राज्यों से रामपुर पहुंचे थे। जिसकी जानकारी स्वास्थ विभाग को मिली और सभी को ऐतिहात के तौर पर क्वारटीन में रखा गया। जिसमें 30 के करीब लोगों ने 14 दिन का समय क्वारटीन में गुजार दिया है, लेकिन अभी भी खौफ बरकरार है। ये तभी दूर होगा जब ये सभी 14 दिन का क्वारटीन का समय स्वस्थ होकर गुजार देंगे। स्वास्थ विभाग की टीम हर दिन इन लोगों को मॉनिटर कर रही है। ताकि ये जानकारी मिल सके कि कहीं इन लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण तो नहीं आ रहे। बताते चले कि ये लोग बाहरी राज्यों से यहां पर आए है। जरूरी नहीं कि ये बीमार हो लेकिन एहतियात के तौर पर इन्हें 14 दिन के क्वारटीन में रखा गया है। ताकि कोरोना वायरस से लड़ा जा सके। गौरतलब है कि कोरोना वायरस बाहरी राज्यों से आए लोगों के साथ ही भारत पहुंचा है। ऐसे में अब हर राज्य बाहर से आने वाले लोगों को इस 14 दिन के क्वारटीन में रख रही है। जानकारी के मुताबिक रामपुर उपमंडल में आस्ट्रेलिया, दुबई, दिल्ली, केरल, नेपाल, हरियाणा, लंदन, अमेरिका, मुंबई से लोग आए है। ये वहीं शहर है जहां पर कोरोना वायरस के काफी मामले सामने आ चुके है। ऐसे में वहां से लौटे इन लोगों की जांच पर निगरानी होना बहुत ही जरूरी है।

मासिक शुगर और हार्ट चैकअप कैंप स्थगित

स्वास्थ विभाग रामपुर ने जानकारी देते हुए कहा कि हर माह के अंत में होने वाले शुगर और हार्ट के मरीजों का रूटिंन चैकअप का कैंप कोरोना वायरस के कारण स्थगित हो गया है। ये कैंप रामपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में लगता था। विभाग ने कहा कि इस कैंप की तिथि बाद में घोषित कर दी जाएगी।

The post कोरोना के खौफ से 222 लोग निगरानी में appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews