सबसे बड़े सब डिवीजन में विद्युत व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए लोगों ने की आवाज बुलंद
नेरवा-प्रदेश सरकार द्वारा चौपाल विद्युत मंडल के लिए 30 टी मेट के पदों को भरने की अनुमति दिए जाने पर नेरवा वासियों ने सरकार का आभार व्यक्त किया है एवं मांग की है कि विद्युत मंडल चौपाल के तहत तीन विद्युत उपमंडलों में सबसे बड़े नेरवा विद्युत उपमंडल में इनमें से 20 टी मेट की नियुक्ति की जाए। गौर हो कि चौपाल विद्युत मंडल के अंतर्गत कुल तीन विद्युत उपमंडल नेरवा, चौपाल व कुपवी हैं। इनमें से नेरवा उपमंडल सबसे अधिक विस्तृत व बड़ा है। इस उपमंडल में चार विद्युत इकाई (सेक्शन) नेरवा, झिकनीपुल, थरोच एवं टिकरी हैं। इन चारों सेक्शन में उपभोक्ताओं की कुल संख्या साढ़े दस हजार से भी अधिक है। झिकनीपुल से थरोच, किरण एवं बौर पंचायत तक एचटी लाईन की लंबाई तीन सौ किलोमीटर से अधिक एवं एलटी लाईन की लंबाई करीब सात सौ किलोमीटर है। यह लाइने झिकनीपुल से एक तरफ थरोच, दूसरी तरफ उत्तराखंड की सीमा पर स्थित किरण एवं तीसरी तरफ दुर्गम पंचायत बौर की और फैले सैंकड़ों किलोमीटर क्षेत्र में बिछाई गई है। इन चारों सेक्शन में जहां उपभोक्ताओं की संख्या साढ़े दस हजार से भी अधिक है, वहीं चौपाल विद्युत मंडल में उपभोक्ताओं की संख्या 6520 एवं कुपवी में 3784 यानी दोनों को मिलाकर भी साढ़े दस हजार से कम है। इसी प्रकार नेरवा विद्युत उपमंडल में सब स्टेशन की कुल संख्या 191 है, जिनमें कई उठाऊ पेयजल एवं सिंचाई योजनाएं भी शामिल हैं, जबकि चौपाल विद्युत उपमंडल में 114 व कुपवी उपमंडल में 65 सब स्टेशन हैं। इसके अलावा नेरवा सब डिवीज़न के तहत दो नियंत्रण प्वाइंट झिकनीपुल व नेरवा भी हैं। झिकनीपुल से चंबी तक मुख्य लाईन की मरम्मत एवं रख-रखाव का जिम्मा भी नेरवा विद्युत उपमंडल के जिम्मे ही है। उपरोक्त तथ्यों को देखते हुए अकेला नेरवा विद्युत उपमंडल चौपाल व कुपवी उपमंडलों से भी अधिक विस्तृत एवं बड़ा है। लिहाजा नेरवा विद्युत उपमंडल को मैन पावर की आवश्यकता भी इन दो उपमंडलों से दोगुनी है। बहरहाल इस स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि यहां पर कम से कम 20 टी मेट की नियुक्ति की जाए। ग्राम पंचायत नेरवा कें प्रधान आत्मा राम, उप-प्रधान बेबी भिख्टा, ग्राम पंचायत केदी के प्रधान तपेंद्र नेगी, ग्राम पंचायत बिजमल की प्रधान बबिता राणा, ग्राम पंचायत खूंद न्योल के प्रधान भगत राम टांसटा, ग्राम पंचायत भराणू की प्रधान विमला सिसोदिया, मानू भाविया-खूंद न्योल-चइंजन के बीडीसी सदस्य मनोहर शर्मा, व्यापार मंडल नेरवा के प्रधान राजीव भिख्टा, उप-प्रधान दिनेश अमरेट, महासचिव जगत चौहान, कोषाध्यक्ष अमन सूद, समस्त व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों ने चौपाल विद्युत मंडल को शिमला विद्युत वृत्त के तहत चार मंडलों में टी मेट के सबसे अधिक 30 पद भरने की मंजूरी देने के लिए आभार व्यक्त किया है एवं मांग की है कि यहां की कठिन और दुर्गम परिस्थितियों को देखते हुए चौपाल में भरे जाने वाले टी मेट के पदों में और इजाफा किया जाए एवं नेरवा विद्युत उपमंडल के विस्तृत क्षेत्र, लाइनों, उपभोक्ताओं एवं सब स्टेशन की संख्या को मद्देनज़र रखते हुए यहां पर कम से कम 20 टी मेट नियुक्त किये जाएं।
The post डिमांड…..नेरवा में तैनात करें 20 टी मेट appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment