कर्फ्यू में ढील को दरकिनार करने पर सरकार ने बदले नियम, भीड़ को देख बड़ा चेंज
शिमला – शुक्रवार को कर्फ्यू में ढील मिलने के साथ ही लोगों ने सोशल डिस्टेंस को ताक पर रख दिया। ऐसी सूचना मिलने के साथ ही सरकार ने कर्फ्यू में ढील की व्यवस्था को संशोधित करके दोबारा से समय कम कर दिया है क्योंकि सोशल डिस्टेंस जरूरी है इसलिए अब जिला शिमला में भी जरूरी वस्तुओं की दुकानें सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही खुलेंगी। सरकार के निर्णय के बाद जिलाधीश ने भी इसकी समीक्षा की। उधर, जिला भर में बारिश के बीच लोग घरों से निकले और जरूरी सामान लेने के लिए पहुंचे। सरकारी राशन के डिपुओं पर भी भीडभाड़ देखने के मिली। जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बताया कि जिला में आवश्यक वस्तुओं दूध, सब्जियों एवं दवाई की दुकानें कर्फ्यू के दौरान प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुली रहेंगी। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे अनावश्यक भीड़ न बनाएं व आवश्यक वस्तुएं लेते समय डेढ़ मीटर की उचित दूरी बनाए रखें। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांगजनों को खरीददारी में प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि निरंतर गैस आपूर्ति घर द्वार पर उपलब्ध करवाने के लिए व्यवस्था की जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि कीटनाशक एवं फफूंदी नाशक की दुकानें भी प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक जनपद में खुली रहेंगी। इसके अतिरिक्त सरकारी क्षेत्र की भी फफूंदी नाशक व कीट नाशक दुकानें खोल दी गई हैं, जिससे बागबानों को राहत प्रदान होगी। उन्होंने बताया कि दूध का व्यवसाय करने वाले लोगों को भी घर द्वार पर दूध पहुंचाने के लिए कर्फ्यू में प्रावधान है, जिससे सुचारू व्यवस्था बनी रहे। अमित कश्यप ने बताया कि जिला में आवश्यक वस्तुओं की नियमित व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि वे मालवाहक वाहनों की आवाजाही में बाधा न डालें, जिससे लोगों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध हो सकें।
सामाजिक संस्थाओं से सहयोग की अपील
अमित कश्यप ने नगर निगम शिमला के अधिकारियों को आदेश दिए कि वे शहर में सफाई व्यवस्था कायम रखें और कोरोना संक्रमण के खिलाफ एकजुट होकर प्रशासन का सहयोग करें। उपायुक्त ने बताया कि श्री गुरु सिंह सभा शिमला को अनुरोध कर 250 पैकेट गरीबों को भोजन उपलब्ध करवाया गया। इस संबंध में अन्य धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू में बरती गई ढील के समय में पीजी में रह रहे छात्र-छात्राएं, जिन्हें भोजन की आवश्यकता है वे भोजन प्राप्त कर सकते हैं।
The post अब 10 से एक बजे तक करें खरीद appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment