नेरवा – कोरोना वायरस से बचाव एवं सावधानी को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा सभी शिक्षण संस्थानों के बंद किए जाने के बाद भी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल थरोच के अध्यापकों ने स्कूल परिसर में 101 सेब के पौधे रोपकर अन्य विद्यालयों को भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है। स्कूल प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिसोदिया ने बताया कि स्कूल के पास काफी खाली भूमि पड़ी हुई थी। उन्होंने स्कूल के समस्त अध्यापकों, प्राध्यापकों व अन्य स्टाफ के साथ विचार-विमर्श कर निर्णय लिया कि यदि खाली समय को बेकार बैठ कर व्यतीत करने के बजाए इस खाली भूमि पर फलदार पौधे रोपित किए जाएं, तो न केवल भूमि कटान रुकेगा बल्कि स्कूल का अपना फलों का बागीचा होगा एवं इससे चारों तरफ हरियाली होने से पर्यावरण को भी प्रदूषित होने से बचाया जा सकेगा। शिक्षण संस्थानों के बंद होने के बाद स्कूल के अध्यापकों ने मिल कर स्कूल की खाली भूमि पर सेब की विभिन्न किस्मों के 101 सेब के पौधे रोपित किए। रोपे गए इन पौधों की देख-रेख का जिम्मा स्कूल के अध्यापकों ने लिया है। एक अध्यापक चार-चार पौधों की देख-रेख करेगा व जब तक यह बड़े नहीं हो जाते इनके लिए पानी व गोबर की खाद का इंतजाम करेगा। स्कूल की इस पहल की क्षेत्र में खूब वाहवाही की जा रही है। बहरहाल थरोच स्कूल के अध्यापकों ने एक नई पहल शुरू कर अन्य स्कूलों के लिए भी मिसाल पेश की है।
The post थरोच के अध्यापकों ने रोपे 101 सेब के पौधे appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment