दो चरस तस्करों को 10 साल की कैद

 रामपुर बुशहर-चरस तस्करी में दो नेपाली मूल के व्यक्तियों को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश किन्नौर स्थित रामपुर अनुजा सूद की अदालत ने मंगलवार को 10-10 साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा दोषियों को एक-एक लाख रुपए का जुर्माना भी किया गया है। जुर्माना अदा न करने की सूरत में दोषियों को छह-छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश किन्नौर एट रामपुर अनुजा सूद की अदालत ने मंगलवार को चरस के साथ पकड़े गए दो दोषियों पर आरोप सिद्ध होने के बाद दोषी रमेश कुमार, पुत्र राजेश कुमार और मन बहादुर, पुत्र भदु्र बहादुर निवासी नेपाल को 10-10 साल की सजा सुनाई है। वहीं दोषियों को एक-एक लाख रुपए का जुर्माना भी किया गया है। जुर्माना अदा न करने पर दोषियों को छह-छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। उप जिला न्यायवादी कमल चंदेल ने फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि बीते आठ अगस्त 2018 को करीब छह बजे थाना प्रभारी निरमंड के अगवाई में पुलिस की टीम देवढांक मंदिर के पास गश्त कर रही थी। सड़क से नीचे की ओर से दो लोग सड़क तक आने की कोशिश कर रहे थे, जैसे की पुलिस की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने मौके से भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की मुश्तैदी के चलते उनके धर दबोचा गया। पुलिस ने जब शक के आधार पर उनकी तलाशी ली तो उनके पास एक थैले से 4.210 किलोग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 29 के तहत मामला दर्ज कर अदालत में चालान पेश किया गया। अदालत में सरकार की ओर से मुकदमे की पैरवी उप जिला न्यायवादी कमल चंदेल ने की। उन्होंने बताया कि सुनवाई के दौरान 10 गवाहों की गवाही करवाई गई। गवाही और दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने यह अहम फैसला सुनाया।

 

The post दो चरस तस्करों को 10 साल की कैद appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews