शिमला—मैं शिमला शहर का विधायक हूं। इस नाते मेरा हक इस शहर पर भी है। शहर के विकास के लिए क्या कार्य जरूरी है और नगर निगम शिमला के विकास के लिए क्या कार्य कर रही है, इस पर अपडेट लेने का भी मुझे पूरा हक है। यह बात शिक्षा मंत्री व शिमला के विधायक सुरेश भारद्वाज ने सोमवार को शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। शिक्षा मंत्री और शिमला के विधायक सुरेश भारद्वाज ने कहा कि माकपा मेरे नगर निगम के कार्यों में हस्तक्षेप को लेकर सवाल किस आधार पर उठा रही है। उन्होंने कहा कि शिमला की नगर निगम पर पांच साल तक माकपा ने कब्जा जमाया। उन्होंने कहा कि पांच साल के भीतर माकपा ने निगम की सत्ता में रहकर क्या नए कार्य किए, यह भी सब जानते हैं। यही वजह रही कि निगम चुनाव में माकपा की जमानत ही जब्त हो गई। शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सुरेश भारद्वाज ने मुस्कुराते हुए कहा कि शिमला का विधायक होने के नाते और सहयोगी पार्षद के तहत मुझे नगर निगम की सारी कार्यप्रणाली को देखने और इसमें क्या कार्य किए जा रहे हैं, इसकी अपडेट लेने का पूरा अधिकार है। बता दें कि शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज कई सालों से शिमला में विधायक पद पर चुनाव जीतते आ रहे हैं। इसके साथ ही शिमला का विधायक होने के नाते वह निगम की मासिक बैठक में भी आ सकते हैं। जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज कुछ समय से नगर निगम द्वारा शहर के विकास के लिए जो भी नए कार्य हो रहे हैं, वहीं पानी की समस्या हो, पार्षदों का विवाद हो, इन सभी मामलों को निपटाने का भी खूब प्रयास कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री व शिमला के विधायक सुरेश भारद्वाज की इसी इंटरफेयर को देखते माकपा ने कई सवाल मंत्री पर उठाए थे। उन्होंने इसी का जवाब देकर सोमवार को स्थिति साफ कर दी। प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री व शिमला के विधायक सुरेश भारद्वाज ने माकपा नेताओं पर भी कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि माकपा जब पांच वर्ष तक नगर निगम में रही तो उस समय भी दावों के अलावा निगम ने कोई कार्य नहीं किया। मंत्री ने कहा कि माकपा आरोप लगाने से पहले अपने पांच साल के कार्यकाल पर भी सही रूप से मंथन कर ले। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिमला की नगर निगम के कार्यों में हस्तक्षेप करने की जो बात कही जा रही है, इसका जवाब एक बार फिर माकपा को दिया जाएगा।
The post विधायक के नाते शहर पर मेरा भी हक appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com
Post a Comment