हिमालयी राज्यों को पछाड़ा, 94 फीसदी ग्रामीण शाखाएं योजना से अटैच
शिमला – ग्रामीण डाक शाखाओं को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से जोड़ने में हिमाचल प्रदेश हिमालयी राज्यों में टॉप पर रहा है। प्रदेश की 94 फीसदी ग्रामीण डाक शाखाएं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से जुड़ गई हैं। देश भर में दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के बाद हिमाचल चौथे स्थान पर रहा है, जबकि हिमाचल की छह फीसदी शाखाएं ही अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से जुड़नी शेष रहती हैं। यह छह फीसदी शाखाओं का क्षेत्र नॉन फिजिबिलीटी एरिया के तहत है। जहां सर्दियों में काम नहीं किया जा सकता। कनेक्टिविटी के कारण इन क्षेत्रों में प्रभावित चल रहा है। रिजर्व बैंक के निर्देशों पर 31 दिसंबर तक डाक विभाग को सभी डाकघरों को इंडिया पोस्ट पेमेंट से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें हिमाचल प्रदेश डाक परिमंडल ने सफलता हासिल की है। प्रदेश की 94 फीसदी ग्रामीण शाखाएं अब पूरी तरह से हाईटेक हो गई हैं। चिट्ठी-पत्री भेजने व बचती योजनाओं तक सिमित प्रदेश के डाक घर अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के रूप में कार्य करेंगे। अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को ट्रांजेक्शन के लिए डाकघर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। बिजली बिल सहित अन्य भुगतान भी ऑनलाइन हो सकेंगे। इसके साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को हाईटेक सुविधा मिलेगी। उक्त सुविधा मुहैया करवाने के बाद भारतीय डाक विभाग अब बैंकों से भी प्रतिस्पर्धा कर सकेगा। निजी बैंकों की तर्ज पर ग्राहकों के लिए नई योजना भी जल्द लांच हो सकती हैं। उल्लेखनीय है कि गत दिनों स्मार्ट फोन प्रयोग करने में भी हिमाचल पहले स्थान पर रहा। वर्तमान में हिमाचल में 2378 ग्रामीण डाक शाखाएं हैं, 447 सब-पोस्ट ऑफिस और 18 मुख्य डाकघर हैं।
The post इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में हिमाचल टॉपर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a5%8b%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%9f-%e0%a4%ac%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%95-6/
Post a Comment