स्कूलों पर ठंड की मार

ऊना से हुई शुरुआत, आधा घंटा देरी से खुलेंगे विद्यालय

 ऊना —ऊना जिला में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। दिन ब दिन बढ़ रही ठंड से जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों को राहत प्रदान करते हुए स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है। अब नए साल में सभी निजी व सरकारी स्कूल आधा घंटा देरी से खुलेंगे। डीसी ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने इस संबंध में उपशिक्षा निदेशक के माध्यम से सभी स्कूलों को ये निर्देश जारी किए हैं। अब पहली से 31 जनवरी तक जिला के सभी सरकारी व निजी स्कूल साढे़ नौ से शाम तीन बजे तक खुलेंगे। जिलाधीश ऊना के ये निर्देश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे, जबकि इससे पहले स्कूलों के खुलने का समय सुबह नौ बजे था। जिला में सुबह बढ़ रही ठंड व धुंध में विद्यार्थियों को स्कूल पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ठंड की वजह से सुबह-सुबह विद्यार्थी ठिठुरते हुए स्कूलों में पहुंचते थे, तो वहीं ठंडे कमरों में जाकर विद्यार्थियों को पढ़ाई करनी पड़ती थी। जिला का तापमान एक बार शून्य डिग्री, तो एक बार शून्य डिग्री से नीचे तक पहुंच चुका है। रोजाना इस सूखी ठंड से सुबह व शाम की ठंड से जिला में हाथ-पैर सुन्न हो रहे हैं, जिससे बच्चों के बीमार होने का खतरा भी ज्यादा बढ़ गया था।

कई इलाकों का पारा शून्य डिग्री

शिमला में अधिकतम तापमान 16.3, सुंदरनगर में 24.4, भुंतर 20.3, कल्पा 12.5, धर्मशाला 14.2, ऊना 23.0, नाहन 15.1, केलांग 5.3, सोलन 22.5, कांगड़ा 19.9, बिलासपुर 22.3, हमीरपुर 20.5, चंबा 19.6 और डलहौजी का 10.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। शिमला में न्यूनतम तापमान 5.6, सुंदरनगर में 0.4, भुंतर 1.1, कल्पा -1.4, धर्मशाला 4.2, ऊना 1.7, नाहन 4.1, केलांग -5, सोलन 0.2, कांगड़ा 3.4, हमीरपुर 2.6, बिलासपुर 2.3 और चंबा में 2.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

सूखा ही निकल गया आखिरी महीना

 पालमपुर —प्रदेश में अक्तूबर में सामान्य से 83 फीसदी कम बारिश के बाद नवंबर में औसत से 93 प्रतिशत अधिक बारिश ने थोड़ी राहत प्रदान की थी, लेकिन जाते-जाते साल के अंतिम माह में इंद्रदेव ने एक बार फिर लोगों को बूंद-बूंद के लिए तरसा दिया। दिसंबर में प्रदेश में बारिश का ग्राफ  दस मिमी का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। दिसंबर में प्रदेश में मात्र 7.5 मिमी मेघ बरसे, जो कि सामान्य 45.4 मिमी की तुलना में 83 प्रतिशत कम रहे। छह जिलों बिलासपुर, हमीरपुर, लाहुल-स्पीति, मंडी, शिमला और ऊना में तो बारिश का आंकड़ा पांच मिमी तक भी नहीं पहुंचा। दिसंबर में सबसे अधिक 13.3 मिमी बारिश जिला किन्नौर में दर्ज की गई, लेकिन यहां भी बारिश का गाफ सामान्य 48.7 मिमी की तुलना में 73 प्रतिशत कम रहा। दिसंबर में सबसे कम बारिश ऊना में दर्ज की गई। यहां सामान्य 24.1 मिमी की तुलना में केवल 3.3 मिमी मेघ बरसे, जोकि औसत से 86 प्रतिशत कम है। दिसंबर में सबसे अधिक 61.7 मिमी बारिश दर्ज करने वाले जिला लाहुल-स्पीति में आंकड़ा 4.4 मिमी ही पहुंच सका, जोकि सामान्य से 93 फीसदी कम रहा। चंबा में 13.1 मिमी बारिश हुई, पर यहां भी ग्राफ सामान्य से 77 प्रतिशत कम रहा, तो हमीरपुर में सामान्य से 86, कांगड़ा में 83, कुल्लू में 74, मंडी में 84, शिमला में 83, सिरमौर में 55 और सोलन में सामान्य से 53 प्रतिशत कम बारिश ने प्रदेश में लगभग सूखे की स्थिति का एहसास करवा दिया। बारिश का इंतजार नए साल में ही खत्म होने की संभावना जताई जा रही है।

The post स्कूलों पर ठंड की मार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a0%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews