प्रोस्पेक्टस घपले में बड़े-बड़े फंसेंगे

शिमला—हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में हुए 1 करोड़ 11 लाख 67 हजार प्रोस्पेक्टस घोटाले से एचपीयू काफी चर्चा में है। विश्वविद्यालय का नाम इस घोटाले के बाद काफी बदनाम भी हुआ है। वहीं, एचपीयू प्रशासन की ओर से भी इस मामले पर देरी से जांच करने पर कई सवालिया निशान उठाए जा रहे हैं। हालांकि प्रोस्पेक्टस मामले पर इससे पहले एक कर्मचारी ने सरेंडर भी कर दिया था। उक्त कर्मचारी ने माना था कि वह सालों से प्रोस्पेक्टस बेचने के नाम पर घोटाला कर रहा था। ऐसे में बताया जा रहा है कि उक्त कर्मचारी ने लाखों रुपए एचपीयू को वापस भी लौटा दिए हैं। बावजूद इसके बताया जा रहा है कि इस मामले पर पुलिस अब जांच शुरू करेगी। वहीं, इस घोटाले में जो भी संलिप्त हैं उनके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की भी गाज गिर सकती है। बता दें कि एचपीयू ने शनिवार को इस घोटाले पर पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। उल्लेखनीय है कि एजी आफिस की ऑडिट टीम ने इकडोल का रिकार्ड जब कब्जे में लिया तो हर साल प्रोस्पेक्टस की बिक्री की आय विवि के खाते में कम जमा की गई, जबकि प्रोस्पेक्टस अधिक बिके।

सांगटी में उपचुनाव को प्रचार शुरू

शिमला के सांगटी वार्ड में उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से शुरू हो गई हैं। इस क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान पर उतार दिए हैं। यहां तक कि चुनाव के प्रचार को लेकर भी लोगों के घरों में प्रत्याशी के साथ अन्य कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं। बता दें कि सांगटी वार्ड से कांग्रेस की पूर्व पार्षद मीरा शर्मा ने निजी कारणों का हवाला देकर पार्षद पद से बीच में ही इस्तीफा दे दिया था। यही वजह है कि अब दूसरी बार उक्त वार्ड के चुनाव करवाने पड़ रहे हैं। शिमला के सांगटी वार्ड से मीरा शर्मा के अपने पद को छोड़ने और दूसरी बार फिर से चुनाव के लिए खड़े होने के बाद चर्चाओं का भी दौर ज्यादा होने लगा है। हैरानी तो इस बात की है कि मीरा शर्मा दूसरी बार कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा से चुनावी टिकट लेकर उतरी है। ऐसे में अहम रहेगा कि इस बार चुनाव में किस पार्टी का प्रत्याशी जनता का विश्वास जीतकर अपने लिए सबसे ज्यादा वोट हासिल करता है।

जिला के आठ स्कूलों में लगेंगी सेेनेटरी वैंडिंग मशीनें

राजधानी शिमला के आठ स्कूलों में सेनेटरी नैपकिन वैंडिंग व इन्सिनेटर मशीन स्थापित की जाएंगी। यह जानकारी शुक्रवार को शिमला उपायुक्त अमित कश्यप ने दी। यह मशीन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत स्थापित की जाएगी। उन्होंने यह जानकारी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की अध्यक्षता करते हुए दी। उपायुक्त ने बताया कि सेनेटरी नैपकिन वैंडिंग मशीन के माध्यम से छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन प्राप्त करने व उन्हें स्वच्छतापूर्ण तरीके से नष्ट करने में मदद मिलेगी। अमित कश्यप ने कहा कि जिला शिमला में मुख्यालय स्तर और खंड स्तर पर वूमेन ऐचिवर के होर्डिंग लगाए जाएंगे।

शिमला के हेल्पलाइन नंबर

 पुलिस- 100  आग्निशमन कंट्रोल रूम 101

 सदर थाना  2652860  छोटा शिमला थाना 2620954

 बालूगंज थाना  2830193  ढली थाना  2841377

 न्यू शिमला 2671765  गुडि़या हेल्पलाइन 1515

 होशियार सिंह हेल्पलाइन टॉल फ्री नंबर- 1090

व्हाइट न्यू ईयर का सपना टूटा

पर्यटन नगरी शिमला में बाहरी राज्यों से घूमने आए पर्यटकों का व्हाइट न्यू ईयर देखने का सपना अधूरा रह गया। शिमला में काफी तदाद में पहंुचे पर्यटकों ने न्यू ईयर रिज मैदान पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ मनाया। हालांकि इस दौरान पर्यटकों के मनोरंजन के लिए कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए थे। शिमला के रिज मैदान पर पर्यटक रात के 12 बजे तक रूके। बता दें कि न्यू ईयर को शिमला के रिज मैदान पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से भी पूरी तैयारियां की गई थीं।

गेयटी में कवियों का सम्मेलन

भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य पर शिमला के गेयटी थियेटर मंे शनिवार को बहु भाषिक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाषा एवं संस्कृति  विभाग के निदेशक केके शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर जिला भर के लगभग 20 कवियों ने भाग लिया। इस दौरान जिला भर से आए कवियों ने अपना-अपना कविता पाठ पढ़ा।

स्कूल कालेजों में छाया सन्नाटा

राजधानी शिमला के स्कूल व कालेजों में सन्नाटा छा गया है। ठंड बढ़ जाने की वजह से सभी शिक्षण संस्थान दो फरवरी तक बंद हो गए हैं। स्कूल और कालेजों में अवकाश होने की वजह से शिमला से अभिभावक वेकेशन पर निकल गए हैं। इस वजह से शहर में अब थोड़ा सन्नाटा भी छा गया है।

बसों में भीड़ से भी मिला छुटकारा

इन दिनों राजधानी शिमला में निजी व सरकारी बसों में भी भीड़ से लोगों को छुटकारा मिल गया है। शहर से शाीतकालीन अवकाश के चलते घूमने गए ज्यादातर छात्रों और अभिभावकों की वजह से बसों में भीड़ कम हो गई है। बता दें कि शिमला की बसों में ज्यादातर भीड़ स्कूल आने जाने वाले छात्रों अभिभावकों की वजह से ही होती है।

बर्फबारी से निपटने को प्रशासन तैयार

बता दें कि राजधानी शिमला में बर्फबारी से निपटने के लिए भी जिला प्रशासन और नगर निगम ने फुल तैयार कर ली है। जानकारी के अनुसार निगम ने सड़कों से बर्फ हटाने के लिए हर वार्ड और सड़कों में कर्मचारियों को तैनात कर दिया है। वहीं, जिला प्रशासन ने भी जगह-जगह पर कर्मचारियों व अधिकारियों को जोन बांट दिए हैं।

इक्डोल की मान्यता हुई बहाल

प्रदेश विश्वविद्यालय के लिए नया साल बहुत ही खास रहा। एक साल से एचपीयू की मान्यता पर लगी रोक अब हट गई है। एचपीयू इकडोल में अगले सत्र से पीजी, यूजी, और अन्य कोर्सेज को चला सकता है। बता दें कि इस वर्ष एचपीयू का इकडोल विभाग पीजी यूजी व अन्य कोर्सेज में नया बैच नहीं बैठा पाया है।

The post प्रोस्पेक्टस घपले में बड़े-बड़े फंसेंगे appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.



Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com

Post a Comment

Latest
Total Pageviews