बताएं, कितने स्कूलों में तीसरी आंख का पहर

 शिमला—प्रदेश में इस बार मार्च माह में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाना जरूरी है। यही वजह है कि गुरुवार को जिला उच्च शिक्षा निदेशक ने निजी और सरकारी स्कूलों से सीसीटीवी कैमरे को लेकर रिकोर्ड मांगा है। उन्होंने कहा है कि शिमला जिला के सभी निजी और सरकारी स्कूल तीन दिन में रिपोर्ट भेंजे की कितने स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे अभी तक लग पाए है। इस बारे में उच्च शिक्षा निदेशक ने स्कूलों को सख्ती से पालन करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए मात्र दो महिने का समय बचा है, ऐसे में सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाना जरूरी है। उच्च शिक्षा निदेशक ने साफ कहा है कि जिला के जिन स्कूलों में अभी तक परीक्षा केंद्रांे में सीसीटीवी कैमरे नहीं लग पाए हंै, उन स्कूलों की रिपोर्ट भी जल्द भेंजे। शिक्षा विभाग ने स्कूलों से ऑनलाइन जानकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की भेजने को कहा है। खास बात यह है कि जिन स्कूलों में अभी भी कैमरे नहीं लगे है, उन प्रधानाचार्यों से विभाग जवाब तलब करेगा। बता दें कि शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों को पहले से ही यह आदेश दिए थे कि अगर सीसीटीवी कैमरे लगाने में बजट आड़े आ रहा है तो ऐसे में स्कूल विभाग को इस बारे में जानकारी दें। ऐसी स्थिति में सरकारी स्कूलों को सीसीटीवी कैमरे देने के लिए बजट का प्रावधान शिक्षा विभाग ने करना था। बता दें कि इस बार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने फैसला लिया है कि प्रदेश में नकल रोकने के लिए परीक्षाएं तीसरी आंख के पेहरे में हांेगी। परीक्षाओं के दौरान छात्र नकल न कर सकें इसके लिए सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने भी इससे पहले राज्य के सभी स्कूलों को सीसीटीवी कैमरे का कार्य जल्द पूरा करने के आदेश जारी कर दिए थे। बता दें कि प्रदेश के सभी उपनिदेशकों को शिक्षा निदेशक को स्कूलों के परीक्षा केंद्रो की अपडेट देनी है। इस दौरान जिलों को बताना है कि इतने स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं के लिए कैमरे लगाए जा चुके है। आपको बता दें कि इससे पहले शिक्षा विभाग के कई स्कूलों से यह रिपोर्ट भी आई थी कि अधिकतर स्कूलांे ने बजट न होने की वजह से सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रोसेस ही शुरू नहीं किया है। यही वजह है कि शिक्षा विभाग की स्कूल प्रबंधन की सीसीटीवी कैमरे को लेकर गंभीर न होता देख काफी निराश है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिमला जिला के कई ऐसे स्कूल हं,ै जिन्हांेने अभी तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए हैं। हालांकि बताया तो यह भी जा रहा है कि अधिकतर स्कूलों ने कैमरे लगा भी दिए हंै। शिक्षा विभाग को अब बस उन स्कूलों का इंतजार है, जो स्कूल अभी तक सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर गंभीर नहीं है। खासतौर पर निजी स्कूलों पर भी विभाग की नजर रहेगी कि कितने स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे है।

The post बताएं, कितने स्कूलों में तीसरी आंख का पहर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.



Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com

Post a Comment

Latest
Total Pageviews