प्रदेश भर के ग्रीष्मकालीन स्कूलों को उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश
शिमला —प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में साइंस विषय के छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी करवानी होगी। उच्च शिक्षा विभाग ने स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे छात्रों को आईसीटी (इन्फार्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी)लैब के माध्यम से साइंस से जुड़े प्रैक्टीकल करवाएं। दसवीं और जमा दो के छात्रों को साइंस विषय ऑनलाइन न पढ़ाने पर स्कूल प्रबंधन की जवाबदेही भी मांगी गई है। बता दें कि बोर्ड परीक्षा में विज्ञान विषय में छात्रों की परफामेंस सुधारने के लिए आईसीटी लैब का सहारा शिक्षा विभाग लेने जा रहा है। यही वजह है कि आईसीटी लैब वाले ग्रीष्मकालीन स्कूलों को इस बारे में उच्च शिक्षा निदेशक ने विशेष निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने ग्रीष्मकालीन स्कूलों के छात्रों को विज्ञान विषय आईसीटी के माध्यम से पढ़ाने को कहा है। विभाग की अधिसूचना के तहत जनवरी और फरवरी माह में छात्र स्कूलों में आईसीटी लैब के माध्यम से बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करेंगे। 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को ऑनलाइन ई-कंटेट से विज्ञान विषय पढ़ाया जाएगा। इस दौरान स्कूलों में कम से कम दो घंटे छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाने को कहा गया है। इसके साथ ही छात्र स्कूलों से ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। शिक्षकों को इस दौरान छात्रों को पूरा सहयोग देने को कहा गया है। ऑनलाइन स्टडी करते समय छात्रों के साथ उस विषय का शिक्षक होना अनिवार्य होगा, जो विषय छात्र ऑनलाइन कंटेट से पढ़ रहा है। इसके अतिरिक्त छात्रों को विज्ञान विषय के ऑनलाइन प्रश्नपत्रों को भी हल करना होगा।
The post ऑनलाइन करवाएं परीक्षा की तैयारी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%91%e0%a4%a8%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%80/
Post a Comment