हिमाचल ने खो दिए तीन जवान

युद्धाभ्यास में चोटिल हुए सूबेदार ने तोड़ा दम, झंडूता में अंतिम संस्कार

झंडूता —पठानकोट में हेलिकाप्टर युद्धाभ्यास के दौरान चोटिल हुए सूबेदार महेंद्र कुमार का शुक्रवार शाम को निधन हो गया। बलघाड़ में सैनिक सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। बेटे नरेश ने चिता को मुखाग्नि दी। पिता प्रेम सिंह, जो कि स्वयं आर्मी में सेवाएं दे चुके हैं, वह बेटे की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। अंतिम यात्रा में सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे। इस दौरान सेना के जवानों ने शहीद को सलामी दी। इस मौके पर सेना की ओर से कर्नल दुष्यंत शौर्य चक्र विजेता भी मौजूद रहे। एसडीएम विकास शर्मा, थाना प्रभारी रामदास, पूर्व सैनिक कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष सूबेदार प्रकाश चंद परमवीर चक्र से सम्मानित संजय कुमार सहित क्षेत्र के कई पूर्व सैनिकों ने शहीद महेंद्र कुमार को श्रद्धांजलि दी।

घुमारवीं में रिटायरमेंट पर घर पहुंचे फौजी की ढांक से गिरकर जान गई

घुमारवीं  —सेना में कई साल देश सेवा कर रिटायरमेंट पर घर पहुंचे आर्मी के पूर्व जवान हेमराज (45) की ढांक से गिरकर मौत हो गई। सेवानिवृत्ति पर घुमारवीं की मोरसिंघी के डीहर में रखे समारोह में यह हादसा हुआ। मोरसिंघी पंचायत के डीहर गांव के हेमराज पुत्र बंसी राम गांव डीहर इंडियन आर्मी में तैनात थे। कई साल तक सेना में रहकर देश सेवा करने के बाद हेमराज की रिटायरमेंट थी, जिसकी खुशी में घर में समारोह रखा था। शुक्रवार रात को समारोह के समापन के बाद वह धाम के लिए लगाई गई रसोई का सामान उठा रहे थे कि उनका अचानक पांव फिसल गया, जिससे वह करीब 20-25 फीट खाई में गिर गये, जिससे पूर्व सैनिक के सिर पर चोटें आइ। परिजनों ने घायल पूर्व सैनिक को जिला अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया। जहां देर रात उनका निधन हो गया। एसएचओ शेर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

अवाहदेवी के सैनिक की हार्ट अटैक से राजस्थान में मौत

अवाहदेवी, सज्याओपिपलू —अवाहदेवी की संधोट पंचायत के रोसो गांव के सैनिक पृथी चंद (52) पुत्र छज्जू राम की राजस्थान में ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सैनिक पृथी चंद राजस्थान के पलोदी 10/41 बीएससी प्लाटून में कार्यरत थे। शनिवार शाम को  पूरे राजकीय सम्मान के साथ अलिलाल कैंट पालमपुर से आई टीम के नायब सूबेदार आर खांडे के नेतृत्व में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बड़े बेटे गोलू ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस मौके पर पंचायत के उपप्रधान रघुनाथ, सेवानिवृत्त उपनिदेशक आयुर्वेदा हेमराज, जैसी राम, सुखदेव शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

The post हिमाचल ने खो दिए तीन जवान appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%9a%e0%a4%b2-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a5%8b-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%8f-%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%9c%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews