जिला में सुधरा शिशु लिंगानुपात, उपायुक्त राकेश प्रजापति के प्रयास लाए रंग, 915 तक पहुंची रेशो
गगरेट —जिला प्रशासन ने ऊना के माथे पर लगे कम लिंगानुपात के कलंक को धो डाला है। आज जिला ऊना का शिशु लिंग अनुपात एक हजार लड़कों के मुकाबले 915 लड़कियां तक पहुंच गया है। शिशु लिंग अनुपात के खतरनाक स्तर से ऊपर उठना इतना आसान काम नहीं था, लेकिन उपायुक्त राकेश प्रजापति के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने बेटियों को बचाने के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए। इसमें जिले की बेटियां, जिन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर नाम कमाया, सबसे पहले उन्हें खोजा गया। इसके बाद जगह-जगह उनकी सफलता की दास्तां बताने वाले बोर्ड लगाए गए। पंचायतघरों में गुड्डा-गुड्डी बोर्ड लगाए गए ताकि हर माह यह पता लग सके कि किस पंचायत में कितनी बेटियां और कितने बेटे पैदा हुए। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिले में जागरूकता शिविर चले तो जिला प्रशासन द्वारा उत्कर्ष योजना के तहत कई ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि लोग बेटियों को भी अधिमान दें। जिन परिवारों में सिर्फ बेटियां ही हैं, उनके डीसी कार्ड बनाए गए हैं और डीसी कार्ड दिखाने पर जिले के हर विभाग में ऐसे परिवार को अधिमान देने की हिदायत जारी की गई है। इसके साथ ही जिस पंचायत का शिशु लिंग अनुपात 950 से अधिक हो, उस पंचायत में बेटी की शादी पर 51 हजार रुपए का शगुन प्रशासन की तरफ से दिया जा रहा है। इस योजना के तहत विकास खंड गगरेट की मवा कहोलां पंचायत ने नजीर पेश की है और इस गांव की छह बेटियों की शादी के लिए जिला प्रशासन द्वारा 51-51 हजार रुपए का शगुन दिया जा चुका है। जिन परिवारों में महज बेटियां ही हैं, उन्हें देश के चुनिंदा 100 शिक्षण संस्थानों में शिक्षा प्रदान करने का सारा खर्च जिला प्रशासन वहन करेगा। यही नहीं, जिला प्रशासन ने 91 ऐसी पंचायतें चिन्हित की हैं, जिनमें शिशु लिंग अनुपात 950 से अधिक है और ऐसी 42 पंचायतें चिन्हित की गई हैं, जहां शिशु लिंग अनुपात 800 से कम है। कम शिशु लिंग अनुपात वाली पंचायतों में पहली बेटी होने पर जिला प्रशासन द्वारा 11 हजार रुपए, दूसरी बेटी के जन्म पर 21 हजार और तीसरी बेटी के जन्म पर 51 हजार रुपए दिए जा रहे हैं।
The post ऊना जान गया बेटियों का मोल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%8a%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%97%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%b2/
Post a Comment