रामपुर के आधा दर्जन बस रूट ठप

रामपुर बुशहर—क्षेत्र मे हुई बर्फबारी जहां एक ओर किसान और बागवानों के लिए वरदान साबित हो रही है वहीं दूसरी ओर बर्फबारी कई आफत लेकर सामने आई है। ऊपरी शिमला मे पारा लुडकने के चलते ठंड अपना कहर बरपा रही है। वही रामपुर क्षेत्र मे हुई बर्फबारी के चलते उपमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों की ओर जाने वाले कई रूट बाधित हो गये है। जिससे ग्रामीण लोग पैदल ही अपने गंतव्य तक पहुंच रहे है। साथ ही शिमला की ओर जाने वाला एनएच-5 भी नारकंडा के समीप अवरूद्ध पड़ा हुआ है। जिसके चलते शिमला के लिए बसों को वाया सुन्नी व बसंतपुर होकर भेजा जा रहा है। इसके अलावा रामपुर के ननखड़ी, फांचा, रोहडू व दरकाली सड़क मार्ग पर भी बसों की आवाजाही अवरूद्ध बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ननखडी की ओर जाने वाली बसें नैनसेरी तक ही जा रही है। यहां के पंद्रह बीस क्षेत्र के फांचा की ओर जाने वाली बसे गानवी से आगे नही जा रही है। रामपुर से रोहडू की ओर जाने वाली बसे भी नरेण तक ही जा रही है जबकि दरकाली क्षेत्र को जोड़ने वाली बसे भी आधे रास्ते से ही वापिस आ रही है। हालांकि परिवहन निगम आम लोगों की सहूलियत को देखते हुए जहां तक सड़क मार्ग ठीक है वहां तक बसे भेज रहा है। फिर भी लोगों को अपने घरों तक पहुंचने के  लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को अपने खाने पीने व अन्य सामान को अपने गंतव्य तक पहुंचाना काफी मुश्किल साबित हो रहा है। बर्फबारी के बाद मौसम खुलते ही जिंदगी पटरी पर आने के लिए सरक रही है। रामपुर की अधिकतर सड़के पूरी तरह से नही खुल पाई है। दुसरी ओर नारकंडा व कुफरी के पास अवरूद पड़ा एनएच-5 को खोलने में लोक निर्माण विभाग को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। फिलहाल शिमला के लिए बसों को वाया सुन्नी व बसंतपुर होकर भेजा जा रहा है। लोक निर्माण विभाग का कहना है कि वह बंद पड़ी सड़को को बहाल करने की कोशिशे कर रहे है। जल्द रामपुर की सभी सड़को को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। जबकि एनएच-5 पर बसों की आवाजाही के लिए विभाग खासी मशक्कत कर रहा है। जिसका कारण ये है कि यहां पर सड़क पर जमी बर्फ तो हट जाएगी लेकिन उसके बाद भी फिसलन के चलते इस सड़क से सफर करना काफी जोखिम भरा रहेगा।

The post रामपुर के आधा दर्जन बस रूट ठप appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.



Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com

Post a Comment

Latest
Total Pageviews