मुख्यमंत्री जयराम बोले, महाघोटाले में शीर्ष नेतृत्व का नाम आने से तिलमिलाए विपक्षी
शिमला —मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में मिसेज गांधी के नाम का खुलासा होने के बाद कांग्रेस बहुत बुरी तरह फंस गई है। इस महाघोटाले में गांधी परिवार के कई लोगों के नाम कोडवर्ड से लिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 28 दिसंबर को भारत लाई गई मिशेल ने कोर्ट में मिसेज गांधी का नाम लेकर सारी सच्चाई बाहर ला दी है। सचिवालय में आयोजित प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री ने इस मसले पर कांग्रेस परिवार की घेरेबंदी की है। उनका कहना है कि अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का नाम आने से कांग्रेसी घबरा गए हैं और हताशा में बेबुनियाद बयानबाजी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड से भारत को 37 अरब रुपए के सौदे के तहत हेलिकॉप्टर खरीदने थे, जिसमें 360 करोड़ रुपए की रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। अब जब केंद्र में मोदी सरकार अगस्ता वेस्टलैंड के आरोपी मिशेल को प्रत्यारोपित कर भारत लाई तो कांग्रेस ने तुरंत आरोपी को बचाने और गांधी परिवार का राज खुल जाने के डर से हो-हल्ला शुरू कर दिया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि 29 दिसंबर 2018 को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में खुलासा किया कि जांच में मिशेल ने मिसेज गांधी का नाम लिया है। उन्होंने कहा कि इस सौदे में भ्रष्टाचार का मामला सबसे पहले इटली की अदालत में उठा और तत्कालीन यूपीए सरकार ने इटली की अदालत को न तो दस्तावेज उलब्ध करवाए और न ही जांच में कोई सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने अपने बड़े नेताओं को बचाने के लिए सच्चाई छिपाने की साजिश की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की बौखलाहट इसलिए भी दिख रही है कि बिचौलिये का काम करने वाले इटली के नागरिक जेम्स क्त्रिश्चियन मिशेल ने मिसेज गांधी का नाम लेकर कांग्रेस की पोल खोल दी है। कांग्रेस के नेता अब अपने शीर्ष नेतृत्व को बचाने के लिए बेबुनियाद बयान दे रही है। उन्होंने कहा कि यद्यपि कांग्रेस के नेता आरोप लगा रहे कि उन्हें फंसाया गया है परंतु वास्तविक यह है कि मिशेल द्वारा उनके शीर्ष नेता का नाम लेने से सब कुछ स्पष्ट हो गया है कि तत्कालीन यूपीए सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई थी।
वोट बैंक की सियासत कर रहा विपक्ष
मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रिपल तलाक का दंश महिलाओं के जीवन को नरक बना देता है। मानवीय दृष्टिकोण के कारण भाजपा ट्रिपल तलाक की विरोधी है। इसके विपरीत कांग्रेस वोट बैंक के लिए इस मुद्दे पर सियासत कर रही है।
The post अगस्ता वेस्टलैंड ने बेनकाब की कांग्रेस appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%85%e0%a4%97%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%b2%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a4%95/
Post a Comment