एचपीयू ने बनाया फैसला बदलने का मन, कल चलेगा पता
सोलन —बीएड के प्रथम सेमेस्टर की बढ़ी हुई परीक्षा फीस पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने यूटर्न ले लिया है। सोमवार को विवि के कुलपति इस मामले में एक्शन लेंगे। विवि प्रशासन ने तब तक ऑनलाइन प्रक्रिया को बंद करके सैद्वांतिक रूप से मान लिया है कि एक हजार रुपए बढ़ाई गई परीक्षा फीस वाले निर्णय का वापस लिया जा रहा है। इस बात की पुष्टि विवि के लोक संपर्क कार्यालय से हो गई है। इस मामले को लेकर पूरे प्रदेश में बवाल खड़ा हो गया था। कई छात्र संगठन भी इस मुद्दे पर एकजुट होने शुरू हो गए थे। ‘दिव्य हिमाचल’ ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। सनद रहे कि बीएड कोर्स के प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों की परीक्षा फार्म भरने की फीस विवि प्रशासन ने 1400 रुपए निर्धारित की थी। विवि से 74 बीएड कालेज संबंद्धता प्राप्त है। दस जनवरी की तिथि ऑनलाइन परीक्षा फार्म शुल्क सहित भरने के लिए निर्धारित की गई थी। यकायक इस फीस को 1400 रुपए से 2400 रुपए कर दिया गया। छात्र-छात्राओं में एक हजार रुपए की वृद्धि देखकरर हड़कंप मच गया। इस निर्णय का न तो कोई सार्वजनिक नोटिस जारी किया तथा न ही कालेज प्रबंधकों को इस आशय के पत्र प्रेषित किए गए। सूत्रों के अनुसार विवि प्रशासन ने अब इस निर्णय को बदलने का मन बना लिया है, किंतु इसकी अधिकृत अधिसूचना सोमवार को कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार के आने से ही जारी होगी। इसी के मद्देनजर शनिवार को दिनभर परीक्षा फार्म भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया का पोर्टल बंद ही रहा।
बढ़ सकता है समय
इस उधेड़बुन में फंसी ऑनलाइन प्रक्रिया में अब प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को परीक्षा फार्म भरने के लिए कुछ अतिरिक्त समय भी दिया जा सकता है। हालांकि तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि 10 जनवरी ही है।
The post बीएड प्रवेश परीक्षा की बढ़ी फीस पर यूटर्न appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%a1-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%b6-%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%a2/
Post a Comment