हिमुडा ने 665 कनाल पर शुरु किया महत्त्वाकांक्षी परियोजना पर काम
धर्मशाला —धौलाधार के आंचल में अपने घर का सपना देखने वालों की उम्मीदों को हिमुडा जल्द पूरा करने वाला है। इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना पर विभाग दिन-रात एक कर काम कर रहा है, जिससे नए साल की शुरुआत में ही लोगों को सुविधा मिल सके। पहाड़ में एक साथ करीब 665 कनाल से अधिक भूमि पर सैकड़ों प्लाट, फ्लैट और घर मुहैया करवाए जाएंगे। चाय के बागानों से गुजरते मार्ग के बीच धौलाधार की तलहटी में बसे नरघोटा में इन दिनों हिमुडा के अधिकारी शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी की इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना को सिरे चढ़ाने में लगे हुए हैं। स्मार्ट सिटी धर्मशाला के साथ सटा नरघोटा गांव भी अब जल्द ही स्मार्ट हो जाएगा। नए साल में धर्मशाला में नेचर फेंडली टाउनशिप विकसित होगी। जहां पर तमाम सुविधाओं से लैस एक बड़ी पहाड़ी कालोनी बनने जा रही है। करीब 665 कनाल में विकसित होने वाले इस आलीशान एरिया में 326 प्लाट, 272 फ्लैट और करीब 33 घर बनाए जाएंगे। इसके अलावा इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का स्कूल, ग्रीन पार्क, सोलर लाइट एनर्जी सिस्टम, नैचुरल वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सहित अनेकों आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। हिमुडा ने भूमि से लेकर अन्य तमाम औपचारिक्ताएं पूरी कर ली है ।
प्रदेश की खूबसूरत कालोनी बनेगी
शहरी विकास एवं आवास मंत्री सरवीण चौधरी का कहना है कि धर्मशाला और शाहपुर की सीमांओं के साथ सटे इस खूबसूरत एवं प्राकृतिक स्थल में नेचर फेंडली टाउनशिप तैयार की जा रही है। इसे राज्य की सबसे खूबसूरत ग्रीन कालोनी बनाने के लिए विशेषज्ञों से राय लेकर काम किया जा रहा है। नए साल में हिमुडा लोगों के सपनों को साकार करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना को सिरे चढ़ाने के लिए वह स्वयं विशेष योजना पर काम कर रही हैं। अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रदेश सरकार काम कर रही है।
The post धर्मशाला में साकार होगा घर का सपना appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%a7%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%98/
Post a Comment