शिमला – राजधानी शिमला के उप शिक्षा अधिकारी अजय शर्मा ह्यूस्टन (अमरीका) में आइंस्टीन की इक्वेशन पर व्याख्यान देंगे। अजय शर्मा 14 जनवरी को अमरीका में आइंस्टीन के पदार्थ ऊर्जा समीकरण की थ्योरैटिकल खामियों पर व्याख्यान देंगे। यह कान्फ्रेंस अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्ज द्वारा आयोजित की जा रही है। आइंस्टीन का समीकरण मार्डन फिजिक्स का आधार है। अजय ने यह मुद्दा बीएससी में उठाया था। अजय शर्मा ने आइंस्टीन से विस्तृत समीकरण (इक्वेशन) पर व्याख्यान दिया है। उन्होंने अपने व्याख्यान में बताया है कि आइंस्टीन का पदार्थ ऊर्जा समीकरण क्या है। बता दें कि आइंस्टीन का पदार्थ ऊर्जा समीकरण (मास-एनजीज इक्वेशन) बच्चों को स्कूल से पढ़ाया जाता है। इसके अनुसार पदार्थ ऊर्जा में और ऊर्जा पदार्थ में बदली जा सकती है। अजय शर्मा का कहना है कि यह पाठ न कालेज में और न विश्वविद्यालय में पढ़ाया जाता है कि यह इक्वेशन मूल रूप में कहां से निकली है। अजय शर्मा ने गहन अध्ययन कर के आइंस्टीन के उस शोध पत्र को ढूंढ निकाला है, जिसमें यह समीकरण (इकवेसन) दी थी। अजय शर्मा ने यह सिद्ध किया है कि यह समीकरण विशेष परिस्थतियों में ही सही हैं। वहीं गणितीय पैरामीटरज के सभी मान लिया जाए तो पूरी तरह गलत रिजल्ट निकलते हैं। अजय शर्मा ने नया ओर विस्तृत समीकरण के रूप में दिया है।
The post अजय शर्मा अमरीका में आइंस्टीन पर देंगे व्याख्यान appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%85%e0%a4%9c%e0%a4%af-%e0%a4%b6%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%86%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%b8/
Post a Comment