जांची जाएगी निजी लैब्स की मान्यता

शिमला -प्रदेश सरकार ने राज्य में क ार्य कर रही निजी लैब्स की मान्यता जांचने के निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेश में निजी लैब की मान्यता पर एमसीआई की सख्ती के बाद ये आदेश दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने स्वास्थ्य विभाग से प्रदेश में चल रहे निजी लैब्स का ब्यौरा मांगा था, जिसमें पूछा गया था कि प्रदेश में जो निजी लैब चल रही हैं, उसमें टेस्ट रिपोर्ट पर किए जा रहे हस्ताक्षर ट्रेंड डाक्टर के हैं या नहीं। एमसीआई के मुताबिक लैब में रिपोर्ट्स पर उस डाक्टर के साइन होने चाहिए, जो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से सर्टिफाइड हो। इस पर आगामी कार्रवाई करते हुए प्रदेश सरकार ने जांच के लिए कहा है, जिसमें सभी लैब क ी मान्यता चैक क ी जानी है। बहरहाल, देश भर की निजी लैब्स से ये शिकायतें आ रही हैं कि तकनीशियन लोगों के टेस्ट तो कर रहे हैं, लेकिन जो रिपोर्ट्स जनता को सौंपी जा रही है, उसकी पुख्ता पुष्टि नहीं हो पा रही है। जब वह टेस्ट किसी सरकारी अस्पताल में किए जाते हैं, तो रिपोर्ट बिलकुल अलग निकल कर आ रही है। यानी कि कोई भी डाक्टर कहीं से भी एमबीबीएस करके लैब चला रहा है, जिसकी जांच बारीकी से नहीं हो पा रही है। अब इस पर प्रदेश में भी जांच करके पकड़ की जाने वाली है। हिमाचल की स्थिति पर गौर करें, तो प्रदेश में हर वर्ष 20 से 25 निजी लैब्स खुल रही हैं। हालांकि ये स्वास्थ्य विभाग की मंजूरी के बाद ही खोले जा रहे हैं, लेकिन जो डाक्टर रिपोर्ट्स के लिए सर्टिफाइड होने चाहिएं, इसकी जांच प्रदेश भी करने में असमर्थ था, जिसे अब बारीकी से जांचा जाने वाला है। देखा जा रहा है कि कई अस्पताल के आसपास कई लैब्स खुली हैं। कई बार कई अस्पतालों से ये भी शिकायतें आती रही हैं कि सरकारी अस्पताल के कुछ डाक्टरों के साथ निजी लैब की मिलीभगत है, जिसके कारण डाक्टर ही मरीजां़ें को बाहर टेस्ट करवाने के लिए भेज रहे हैं।

टेस्ट रिपेर्ट्स में यह आ रही है परेशानी

डाक्टरों की मानें, तो निजी लैब्स, जिसमें बायोकेमिस्ट्री, पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी की इन्वेस्टीगेशंस सबसे ज्यादा होती है, वे अधितकतर मरीज निजी लैब में करवा रहे हैं। आईजीएमसी में विशेषज्ञ डा. प्रवीण भाटिया कहते हैं कि डाक्टर तब ही मरीज का इलाज आगे बढ़ा सकता है, जब उसकी टेस्ट रिपोर्ट समय पर आए और वह सही भी हो। वह कहते हैं कि यदि रिपोर्ट्स सही आधार पर नहीं आए, तो उससे मरीज का इलाज काफी बिगड़ सकता है, जिसके कारण बीमारी समय पर पकड़ में नहीं आ सकती है।

 

The post जांची जाएगी निजी लैब्स की मान्यता appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%b2%e0%a5%88%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews