मुख्यमंत्री के निर्देशों पर विभागों से फिर हो रही चर्चा
शिमला – वित्त बजट को फाइनल करने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशों पर एक दफा फिर से बैठकों का दौर शुरू हो गया है। वित्त विभाग अन्य महकमों के साथ दूसरे चरण की बैठकें करने लगा है, जिनसे आगामी योजनाओं को लेकर चर्चा हो रही है। बुधवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अनिल खाची की अध्यक्षता में कुछ विभागीय अधिकारियों के बीच मंत्रणा हुई है। रविवार को वित्त विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बैठक की थी। बुधवार को आठ विभागों के आला अधिकारियों के साथ बैठकें कर पिछले बजट में हुई घोषणाएं कितनी पूरी हुईं, उस पर चर्चा कर अगामी बजट के लिए उनकी योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की गई। उन्हें वित्त विभाग ने कुछ टारगेट भी दिए हैं। बुधवार को जनजातीय विकास विभाग, कृषि, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, गृह, उद्योग, तकनीकी शिक्षा, आयुर्वेद, पशुपालन विभाग के साथ बैठकें हुई हैं। इन विभागों से 2019-20 के बजट के लिए इनोवेटिव आइडिया लिए गए। सूत्रों के मुताबिक वित्त विभाग इस साल के बजट में ज्यादा नई योजनाएं शामिल नहीं करेगा। पिछले बजट में सरकार ने 30 नई योजनाएं शुरू करने का ऐलान किया था, जिन पर अभी तक क्या किया गया है, उनको भी वित्त विभाग खंगाल रहा है।
सात से बैठकों का दौर
सात जनवरी को फिर से कुछ विभागों के साथ बैठक होगी, इनमें आबकारी एवं कराधान विभाग, परिवहन विभाग, मत्स्य, आईटी, पयर्टन, सामाजिक न्याय, श्रम एवं रोजगार की बैठकें होगी। नौ को पीडब्ल्यूडी, राजस्व, स्वास्थ्य , कार्मिक, बागवानी, पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, 10 को आईपीएच, ऊर्जा, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के साथ बैठक होगी जबकि 11 जनवरी को युवा सेवाएं एवं खेल विभाग, भाषा एवं संस्कृति विभाग के साथ बैठक रखी गई है, वहीं 14 जनवरी को स्टेट प्लानिंग बोर्ड की बैठक अयोजित होगी।
The post बजट फाइनल करने की कसरत तेज appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%ac%e0%a4%9c%e0%a4%9f-%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a8%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%a4-%e0%a4%a4%e0%a5%87%e0%a4%9c/
Post a Comment