सुन्नी —राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खैरा में गुरुवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने पंजाबी, पहाड़ी, फिल्मी, एवं समूहगान तथा लोकनृत्य से उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। नाटी, नाटी अजा सिरमौर वालिए, हमे आए पावने एतू बदली, सुरमणिये इत्यादि लोकप्रिय गीतों से लोगो का मनोरंजन किया। इस अवसर पर शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों में अव्वल प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। समारोह में लुहरी जल विद्युत परियोजना सुन्नी डैम के वरिष्ठ प्रबंधक रूप लाल राणा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। उनके साथ प्रबंधक मितेश यादव विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के आयोजन के लिए बच्चों एवं अध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सुन्नी डैम के अंतर्गत चेबड़ी पंचायत प्रभावित पंचायत में शामिल है जिसमें परियोजना के सामाजिक दायित्व के अनुरूप पंचायत के विकासात्मक कार्य पर बल दिया जा रहा है। स्कूल प्रशासन द्वारा रखी गई मांगों को परियोजना प्रबंधन के समक्ष रखा जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने आयोजन के लिए 20000 रुपए देने की घोषणा की। मितेश यादव ने बच्चों को लग्न, मेहनत एवं सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने की सीख दी। प्रधानाचार्य परवीन शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ते हुए स्कूल की उपलब्धियों के साथ विद्यालय की समस्याओं को भी उजागर किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के उक्त विद्यालय में विद्यार्थी शेक्षणिक एवं खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है। विद्यालय के दस बच्चों ने गत वर्ष मैरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवा कर स्कूल एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। उन्होंने अधयापकों की कमी एवं बच्चों के लिए खेल मैदान के अभाव की भी बात रखी। इस दौरान विभिन गतिविधियों में अव्वल प्रदर्शन करने वाले 80 छात्र-छात्राओं को सम्मनित किया गया। दस जमा दो की छात्रा तनीशा पाल को सर्वश्रेष्ठ छात्रा के पुरस्कार से नवाजा गया। टैगोर एवं गांधी सदन को सर्वक्षेष्ठ सदन के तौर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधान भेशी लाल, उपप्रधान कुंदन सिंह, प्रबंधक लुहरी परियोजना मितेश यादव, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष केवल राम, युवक मंडल प्रधान जोगेंद्र शर्मा एपीआर कौंडल, इंद्रिया राम, विभिन्न महिला मंडलों की सदस्याएं, अध्यापक एवं अभिभावक मौजूद रहे। बच्चों ने बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ एवं नशे पर लघु नाटिका प्रस्तुत करके सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने का संदेश दिया।
The post खैरा में ‘नाटी, नाटी नाटी सिरमौर वालिए’ appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com
Post a Comment