दिन दहाड़े कार्यालय में घुसे तीन नकाबपोशों ने दी जान से मारने की धमकी
सोलन – शहर के एक कारोबारी पर तीन नकाबपोश ने रिवाल्वर तान जान से मारने की धमकी दी। वारदात गुरुवार तड़के पौने 11 बजे के करीब की है। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले की तहकीकात आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार शहर के ओल्ड बस स्टैंड के समीप कसाई गली में स्थित एक कारोबारी राजकुमार मित्तल के कार्यालय में तीन नकाबपोश हाथ में रिवाल्वर लिए आ गए। एकाएक आए नकाबपोश को देखकर मौजूद स्टाफ घबरा गया। बताया जा रहा है कि इनमें से एक नकाबपोश ने कार्यालय के अकांउटेंट पर रिवाल्वर तानकर राजकुमार मित्तल के बारे में पूछा। जिस समय यह घटनाक्रम हुआ, उस दौरान राजकुमार बाथरूम में थे। कहा जा रहा है कि जैसे ही वह बाहर निकले, वैसे ही नकाबपोश ने उन पर रिवाल्वर तान दी। हालांकि सुरक्षाकर्मी को देखकर नकाबपोश डर गए और एक-एक कर भाग निकले। इस दौरान उनकी तस्वीरें सीटीटीवी कैमरों में कैद हो गई। तत्पश्चात, राजकुमार मित्तल द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। इसके बाद पुलिस ने नकाबपोशों को पकड़ने के लिए चारों और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। बावजूद इसके अभी तक पुलिस को कामयाबी नहीं मिली है। वारदात के बाद घटनास्थल पर व्यापारियों और स्थानीय लोगों का तांता लग गया। गौर रहे कि इससे पूर्व 22 एवं 23 दिसंबर को हरियाणा नंबर के फोन से उन्हें जान से धमकी देने वाले मैसेज एवं फोन आए। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर उन्हें पुलिस की सुरक्षा प्रदान की है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि यह सारा घटनाक्रम लेन-देन को लेकर हो सकता है। मामले की पुष्टि एसपी मधुसुदन शर्मा ने की है। मामले के हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।
The post सोलन में कारोबारी पर तानी रिवाल्वर appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%80/
Post a Comment