पुंछ में शहीद हुए फौजी बेटे को अंतिम विदाई देने वालों का लगा हुजूम

शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले

वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।।

जगदंबा प्रशाद मिश्र की यह पंक्तियां फतेहपुर की सिहाल पंचायत के बेटे सपन चौधरी ने सार्थक कर दीं। तिरंगे में लिपटा जब सपन अपने गांव में पहुंचा तो हर शख्स गमगीन हुआ खड़ा अपने जांबाज फौजी बेटे को अंतिम बार निहारने को बेताब खड़ा था। हर किसी की आंखों में आंसू चाह कर भी थमने का नाम नहीं ले रहे थे। जानकारी के लिए बता दें कि शहीद सपन चौधरी सपुत्र बीर सिंह शुक्रवार देर शाम अपने साथियों संग पुंछ में गश्त के लिए गया था, परंतु अचानक बर्फ के ल्हासे ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।  जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बर्फ से निकाला गया, लेकिन सपन चौधरी ने थोड़ी ही देर बाद अंतिम सांस लेते हुए सभी को अलविदा कह दिया। जबकि दूसरे साथी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। शहीद अपने पीछे दो नन्हे बच्चे और पत्नी छोड़ गया है ।

The post पुंछ में शहीद हुए फौजी बेटे को अंतिम विदाई देने वालों का लगा हुजूम appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%9b-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b6%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%a6-%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%8f-%e0%a4%ab%e0%a5%8c%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%9f/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews