स्कूलों को मिलेंगे रेगुलर प्रिंसीपल

शिमला —हिमाचल के सरकारी स्कूलों में प्रोमोट होकर प्रधानाचार्य बनने वाले शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब प्रधानाचार्यों को एडहॉक के आधार पर नियुक्ति नहीं दी जाएंगी। सरकार ने फैसला लिया है कि अब प्रोमोट होकर प्रधानाचार्य और मुख्याध्यापक बनने वाले शिक्षकों की नियमित नियुक्ति की जाएगी। बताया जा रहा है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब एडहॉक के आधार पर पदोन्नति का कोई तोहफा नहीं दिया जाएगा। बता दें कि पिछले 12 वर्षों से शिक्षा विभाग में एडहॉक आधार पर प्रिंसीपल तैनात किए जा रहे थे। 2007 से ऐसे हजारों शिक्षक हैं, जो एडहॉक के आधार पर ही स्कूलों से रिटायर हो गए। ऐसे में उन शिक्षकों को प्रधानाचार्य की कुर्सी तो मिल गई, लेकिन उस कुर्सी के जो वित्तीय लाभ उन्हें मिलने थे, वे उन्हें नहीं मिल पाए। यही वजह है कि कई बार एडहॉक के आधार पर लगे शिक्षकों ने पूर्व सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई। हालांकि वर्तमान सरकार के इस फैसले से प्रोमोट होने वाले शिक्षकों को राहत मिली है। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने नियमित प्रधानाचार्यों की भर्ती को लेकर घोषणा भी कर दी है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2007 से शिक्षा विभाग ने एडहॉक के आधार पर 2700 से अधिक प्रिंसीपल तैनात किए थे। ऐसे में वे काम तो प्रिंसीपल का दे रहे थे, लेकिन प्रिंसीपल पद के वित्तीय लाभ से उन्हें वंचित रखा गया। अहम यह है कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2007 से लेकर 2016 तक 2435 एडहॉक पिं्रसीपल को नियमित नियुक्ति दे दी है। इसके अलावा वर्ष 2018 तक 270 प्रिंसीपल  को नियमित नियुक्ति देने की प्रक्रिया चल रही है।  इस मामले पर 36 हजार से अधिक एसीआर सरकार तक पहुंची थीं। इसी एसीआर के तहत सरकार ने प्रधानाचार्यों को रेगुलर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की है।

जल्द तैयार करें टीचर्स की लिस्ट

राज्य सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि शिक्षा विभाग में एडहॉक के आधार पर जिन शिक्षकों को अभी तक लाभ नहीं मिल पाया है, उन शिक्षकों की रिपोर्ट भी जल्द बनाई जाए। राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग को यह भी आदेश जारी कर दिए है कि वह प्रोमोट होने वाले पीजीटी और टीजीटी शिक्षकों की लिस्ट तैयार करें और उनके नियमितीकरण को लेकर जो भी प्रक्रियाएं है, उन्हें भी जल्द पूरा करें।

 

The post स्कूलों को मिलेंगे रेगुलर प्रिंसीपल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.


Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%97%e0%a5%81%e0%a4%b2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews