विभाग ने सुझाई सरकार को 30 जनवरी की तारीख, पहली तक होंगे आयोजन
शिमला —देश को दो बड़़े शहरों हैदराबाद और बंगलूर में हिमाचल प्रदेश रोड शो करने जा रहा है। इसका खाका तैयार कर लिया गया है। प्रदेश सरकार को उद्योग विभाग ने इसके आयोजन के लिए 30 व 31 जनवरी तथा पहली फरवरी की तारीख सुझाई है, जिस पर अभी मुख्यमंत्री की ओर से मंजूरी मिलनी है, मगर सूत्र बताते हैं कि इन तारीखों पर दोनों शहरों में रोड शो लगभग निर्धारित है। मामला मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा गया है। वित्त विभाग ने इस तरह के आयोजनों के लिए उद्योग विभाग को पहले ही पैसा जारी कर दिया है, लिहाजा वित्तीय संकट भी नहीं। इस पर दोनों शहरों में आयोजन को लेकर भी अनुमति ले ली गई है। साथ ही निवेशकों से भी इस पर चर्चा हो चुकी है। सीआईआई इसमें सरकार का सहयोग कर रही है, जिसने वहां के उद्योगपतियों बड़े घरानों से रोड शो को लेकर चर्चा की है। इस पर ही राज्य सरकार से उपरोक्त दिनों में रोड शो के लिए अनुमति मांगी गई है। माना जा रहा है कि इन्वेस्टर मीट से पहले होने वाले इन रोड शो में खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी जाएंगे। वह खुद बड़े औद्योगिक घरानों के मालिकों के साथ चर्चा करेंगे और उन्हें बताएंगे कि हिमाचल में निवेश आखिर क्यों किया जाना चाहिए। सूत्रों की मानें तो वहां पर कई बड़ी कंपनियों के साथ चर्चा होगी, जिनको रोड शो के दौरान आमंत्रित करने का काम शुरू हो चुका है। सीआईआई इसे अपने स्तर पर कर रही है, जिसमें उद्योग विभाग के अधिकारी भी सहयोग कर रहे हैं। पांच जनवरी को नॉलेज पार्टनर कंसल्टेंट कंपनी का टेंडर खुल जाएगा, जिसके बाद इस कंपनी को भी चुन लिया जाएगा और रोड शो के साथ मिनी कानक्लेव में वह सरकार को सहयोग देगी। ऐसी एक्सपर्ट कंपनियां देश में काफी हैं, जिनके सहयोग से हिमाचल प्रदेश भी अपनी इन्वेस्टर मीट को सफल बनाने की तैयारी में है।
मॉडल पर रिपोर्ट तैयार
प्रदेश के अधिकारियों ने हैदराबाद व बंगलूर में पहले ही निवेशकों के साथ चर्चा की है और वहां के अधिकारियों से भी बात की थी। इस मॉडल को लेकर इन्होंने अपनी रिपोर्ट भी तैयार की है, जिस पर यहां संबंधित विभागों के सचिवों के साथ चर्चा की जाएगी। उन्हें इसे लेकर प्रेजेंटेशन दी जाएगी। मुख्य सचिव बीके अग्रवाल ने इसके लिए विशेष निर्देश दिए हैं, ताकि सभी संबंधित विभागों की गतिविधियों के बारे में भी पता चल सके।
19 को विशेष कैबिनेट बैठक
19 जनवरी को इन्वेस्टर मीट के संदर्भ में ही विशेष तौर पर कैबिनेट की बैठक की जा रही है, जिसमें कैबिनेट के सामने अब तक के प्रयासों को बताया जाएगा।
The post हैदराबाद, बंगलूर में रोड शो इसी महीने appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2019/01/%e0%a4%b9%e0%a5%88%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%b2%e0%a5%82%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a1-%e0%a4%b6/
Post a Comment